Advertisement

इंस्टाग्राम के जरिए लोगों की ID हैक कर करते थे ठगी, साइबर सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, एक टैब, 5 सिमकार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 3 आधारकार्ड और एक राउटर बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ रावण जोकि अकाउंट हैकर मास्टरमाइंड है. दीपक पांचाल और सुमित पवार के रूप में हुई है. आरोपी अभिषेक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट बताया जा रहा है.

साइबर सेल ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार साइबर सेल ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • तीन आरोपियों को साइबर सेल टीम ने दबोचा
  • आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड बरामद

साउथ वेस्ट दिल्ली की साइबर सेल की टीम ने तीन ऐसे शातिर हैकर को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपी इंस्टाग्राम यूजर्स की आईडी हैक कर उन्हें कुछ साइड के लिंक भेज दिया करते थे और उसके बाद उनका पूरा डाटा हैक कर लेते थे और फिर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, एक टैब, 5 सिमकार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 3 आधारकार्ड और एक राउटर बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ रावण जोकि अकाउंट हैकर मास्टरमाइंड है. दीपक पांचाल और सुमित पवार के रूप में हुई है. आरोपी अभिषेक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट बताया जा रहा है.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को राष्ट्रीय साइबर अपराध पर पोर्टल के जरिए एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी किसी व्यक्ति द्वारा हैक कर ली गई है. व्यक्ति ने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी बदल दिया है. उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया और अब पैसे की मांग कर रहा है. इसके बाद उन्होंने पेटीएम के जरिए पैसे भी भेज दिए.

Advertisement

साइबर सेल थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद जांच शुरू की गई. अपराध की गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशन एसीपी अमरेंद्र जैन साइबर सेल इंस्पेक्टर रमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राकेश कॉन्स्टेबल विकास बसंत, महिला कॉन्स्टेबल पूनम पूजा और जुनमोनी सोनवाल को शामिल किया गया. साइबर सेल की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में फेसबुक से यूजर डिटेल्स हासिल की.

इसके बाद टीम ने पेटीएम से वॉलेट के बारे में जानकारी ली. इसमें शिकायतकर्ता के दोस्तों द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए थे. टीम ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी दीपक पांचाल की पहचान की. वह दिल्ली कैंट का रहने वाला था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि उसने अपने दोस्त सुमित ने ने उसकी आईडी पर एक सिम खरीदी थी और आगे उसे सिम कार्ड का इस्तेमाल करके एक पेटीएम खाता खोलने के लिए कहा. सुमित ने सिम कार्ड अपने दोस्त अभिषेक उर्फ रावण निवासी दिल्ली कैंट को दी. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए तीनों आरोपियों को दिल्ली कैंट से गिरफ्तार कर लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement