Advertisement

दिल्ली: अमेजन टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से की जा रही थी ठगी, सात गिरफ्तार 

यह कॉल सेंटर दिल्ली के तिलक नगर इलाके में चलाया जा रहा था. यहां पर बैठकर  लॉन्ग डिस्टेंस इंटरनेशनल कॉल के जरिए लोगों से ठगी का काम किया जा रहा था.

गिरफ्त में आए आरोपी. गिरफ्त में आए आरोपी.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक समेत सात को किया अरेस्ट
  • अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे अपना शिकार
  • अमेजन टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर करते थे ठगी

पश्चिमी दिल्ली की  डीसीपी उर्विजा गोयल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. पुलिस ने इस कॉल सेंटर से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दिल्ली में बैठकर कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका में लोगों को बड़े पैमाने पर ठगा जा रहा था. 

यह कॉल सेंटर दिल्ली के तिलक नगर इलाके में चलाया जा रहा था. यहां पर बैठकर  लॉन्ग डिस्टेंस इंटरनेशनल कॉल के जरिए लोगों से ठगी का काम किया जा रहा था. फर्जी कॉल सेंटर में बैठे हुए प्रतिनिधि अमेरिका में बैठे लोगों को अपना शिकार बनाते थे और खुद को अमेजन कंपनी का टेक्निकल सपोर्ट बताते थे. 

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी उर्विजा गोयल ने इस कॉल सेंटर के भंडाफोड़ करने के लिए इंस्पेक्टर अरुण चौहान, सब इंस्पेक्टर अमित वर्मा सब इंस्पेक्टर महेश कुमार की टीम तैयार की. इस पूरी टीम की अगुवाई एसीपी ऑपरेशंस सुदेश रंगा कर रहे थे. 

क्लिक करेें- UP: साइबर सेल ने ऑनलाइन ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
 

तिलक नगर के एक इलाके में जब पुलिस ने छापेमारी की तो इस कॉल सेंटर के तार अंतरराष्ट्रीय कॉल से जुड़े हुए थे. पुलिस ने इस कॉल सेंटर से कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.  जिसमें इस कॉल सेंटर के मालिक शामिल गौरव, अमित आनंद और रजनीश राणा के अलावा पुलिस ने आर्यन सक्सेना, योगेश प्रसाद, नवीन कुमार और अमनप्रीत कौर को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल, इस कॉल सेंटर में बैठे हुए लोग यह दावा करते थे कि ये amazon.pay टेक्निकल स्टाफ और टेक्निकल सपोर्ट का काम कर रहे हैं. अमेरिका में बैठे हुए लोगों को उनके अकाउंट में संदिग्ध लेन-देन का झांसा दिया करते थे.  ये लोग गिफ्ट वाउचर, गिफ्ट कार्ड का प्रलोभन दिया करते थे. इस कॉल सेंटर के जरिए सिर्फ वीओआईपी कॉल किए जाते थे ताकि इनका शिकार ठगे जाने के बाद वापस इनको कॉल न कर सके. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement