Advertisement

महंगे आइटम सस्ते में बेचने का करते थे दावा, फर्जी शॉपिंग वेबसाइट से 250 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो जरा होशियार हो जाइए, क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले बहुत से गिरोह इंटरनेट पर सक्रिय हो गए हैं, जिसका दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है.

गैंग 8 राज्यों के 250 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुकी है. (फाइल फोटो) गैंग 8 राज्यों के 250 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुकी है. (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • फर्जी शॉपिंग वेबसाइट से ठगी
  • लुभावने ऑफर भी दिए जाते थे
  • 250 से ज्यादा लोगों से ठगी

दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में पुलिस ने फर्जी शॉपिंग वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. शातिर लोगों का यह गैंग 8 राज्यों के 250 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है. पीड़ितों की शिकायतों पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया.  

जानकारी मिली कि ठगी का यह कालाबाज़ार राजधानी के सीआर पार्क इलाके से एक कॉल सेंटर के जरिए चलाया जा रहा था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश जारी है. दरअसल पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत 8 राज्यों लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया.

Advertisement

पहले पेमेंट ले लिया करते थे
आरोपी ऑनलाइन महंगे आइटम सस्ते में बेचने का दावा करते थे और लोगों से पेमेंट ले लिया करते थे. इसमें कई लुभावने ऑफर भी दिए जाते थे. इसके बाद ऑनलाइन भुगतान होता था. ऑनलाइन भुगतान होने के बाद भी लोग अपने उपहार और सामान का इंतजार करते रह जाते थे. उन्हें न उपहार भेजा जाता था और न ही खरीदारी का सामान आता था. वहीं, जब शिकायत की जाती थी तो आरोपी अपना नंबर ब्लॉक कर लेते थे. 

गैंग के खाते सीज

पुलिस ने इस गैंग के बैंक अकाउंट में जमा डेढ़ करोड़ रुपये सीज करवा दिए हैं. अब इनके कई और लेन-देन और खातों को खंगाला जा रहा है. साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement