चाइल्ड पोर्नः दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ट्विटर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की ओर से शिकायत मिलने के करीब एक माह बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में NCPCR ने साइबर सेल के डीसीपी को भी समन भेजा था.

Advertisement
इस मामले में आयोग ने साइबर सेल के डीसीपी को भी तलब किया था इस मामले में आयोग ने साइबर सेल के डीसीपी को भी तलब किया था

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • बाल यौन शोषण और अश्लील सामग्री से जुड़ा है मामला
  • NCPCR ने पत्र लिखकर की थी शिकायत
  • आयोग ने डीसीपी को भी किया तलब

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ट्वि्टर के खिलाफ बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री शेयर किए जाने के मामले में FIR दर्ज की है. यह मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की शिकायत के बाद दर्ज किया गया. आरोप है कि बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेंट ट्विटर पर लगातार पोस्ट किया जा रहा है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की ओर से शिकायत मिलने के करीब एक माह बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है. इस मामले में NCPCR ने साइबर सेल के डीसीपी को भी आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था. दरअसल, इस मामले में आयोग ने इसी साल 29 मई को एक शिकायती पत्र दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को लिखा था, जबकि दूसरा पत्र उसी दिन आईटी मंत्रालय को भी लिखा था.

Advertisement

लेकिन जब पत्र लिखे जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 25 जून को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय को समन भेजकर तलब किया. आयोग का सख्त रवैया देखते हुए साइबर सेल ने ट्वि्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. 

इसे भी पढ़ें-- ED की जांच में खुलासा, अनिल देशमुख के लिए करोड़ों की अवैध वसूली करता था सचिन वाज़े!

बता दें कि आयोग ने दिल्ली पुलिस को सात दिनों के भीतर इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने के लिए भी कहा था. बार-बार याद दिलाने के बाद भी दिल्ली पुलिस वो रिपोर्ट प्रस्तुत करने में विफल रही. इसी वजह से एनसीपीसीआर ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके पेश होने के लिए कहा था.

Advertisement

एनसीपीसीआर ने दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के उस ट्वीट का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने ट्विटर पर एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से परेशान किया और उसके बारे में अभद्र टिप्पणी भी की. गाजियाबाद पुलिस ने लोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर में जुबैर का भी नाम लिया गया था, जिसमें एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा पीटा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement