Advertisement

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर! इंश्योरेंस पॉलिसी का डाटा चुराकर साढ़े चार करोड़ की ठगी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (UP Firozabad) की पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) का डाटा चोरी कर ठगी करने वाले गैंग को पकड़ा है. ये गैंग ठगी का काम नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर (Fake call center in Noida) खोलकर किया जा रहा था. इस गैंग में एक महिला भी शामिल है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

नोएडा में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर. (Representational image) नोएडा में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर. (Representational image)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • गैंग में बिहार और हरियाणा के लोग शामिल
  • 7 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

यूपी के फिरोजाबाद (UP Firozabad) की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने फर्जीवाड़ा कर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर अब तक कई लोगों से लोगों से साढ़े चार करोड़ रुपए जमा करा लिए. दरअसल, सिरसागंज की रहने वाली दिव्या सक्सेना ने केस दर्ज कराया था कि उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर फोन करके ठगों ने 9 लाख रुपए की रकम अपने खातों में जमा करा ली. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पता चला.

Advertisement

SSP आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि इस गैंग के लीडर अमित ने इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) का डाटा बीमा कंपनी से चुरा लिया जाता था, जिसके बाद अमित और उसका साथी दीपू व एक अन्य महिला श्वेता मिलकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. ये फर्जी कॉल सेंटर नोएडा (Fake call center in Noida) के सेक्टर 2 में खोला गया था. लोगों को कॉल की जाती थी, और झांसा देकर उनसे खाते में रुपए जमा करा लिए जाते थे.

फिरोजाबाद की दिव्या सक्सेना से भी अलग-अलग खातों में 9 लाख रुपए जमा करा लिए गए थे. SSP ने बताया कि इस गैंग के सात अभियुक्तों को फिलहाल गिरफ्तार किया है. गैंग से जुड़ी हिमाचल प्रदेश की महिला अपने तीन साथियों के साथ फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने गिरफ्तारी के समय 7 लाख 30 हजार रुपए नकद, 18 मोबाइल, 2 कारें, कई डेबिट कार्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी के 4000 पेपर बरामद किए हैं. इसी के साथ खातों से संबंधित जानकारी भी हासिल की है. एसएसपी के अनुसार, गैंग ने अभी तक लोगों से करीब साढ़े चार करोड़ की रकम जमा कराई है.

Advertisement

फर्जी दस्तावेजों से ले रखी थी सिम, उसी से लोगों को करते थे कॉल

SSP ने कहा कि यह काफी बड़ा मामला है. इसमें कुछ लोग बिहार के हैं. कुछ हरियाणा के हैं. इन लोगों ने इंश्योरेंस कंपनियों का डाटा हासिल कर लिया था. फर्जी तरीके से सिम लेकर बीमा धारकों को कॉल करते थे. एसएसपी ने कहा कि ठगों ने अभी तक लोगों से साढ़े चार करोड़ की रकम जमा कराई है. उन्होंने कहा कि ये लोग इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को उनकी पॉलिसी रिन्यू कराने की बात कहकर पैसे अपने फर्जी खाते में जमा करा लेते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement