Advertisement

Delhi Police ने किया शातिर गैंग का पर्दाफाश, एयरलाइंस में जॉब देने का झांसा देकर ऐसे करते थे ठगी

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो बेरोजगार युवाओं को एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस गैंग के 5 लोगों को अरेस्ट किया है.

नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किए पांच ठग
  • एयरलाइंस में जॉब देने का देते थे झांसा

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो  सैकड़ों युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था. इस गैंग ने बेरोजगार युवकों को एयरलाइंस में नौकरी देने का वादा किया था. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 57 सिम कार्ड, 25 मोबाइल फोन, 23 डेबिट कार्ड, 4 वाईफाई राउटर फर्जी नौकरी की चिट्ठियां ऑफर लेटर जो प्राइवेट एयरलाइन से जुड़े हुए हैं, बरामद किए हैं.

Advertisement

साथ ही पुलिस ने 13 बैंक अकाउंट भी सीज किए हैं, जो आरोपियों से जुड़े हुए थे. पुलिस ने इस मामले में दीपक उर्फ मामा, अंकित, संदीप, अभिनेद्र और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी मिलकर फर्जी जॉब देने का रैकेट चला रहे थे और एयरलाइन में नौकरियां देने का वादा करते थे.

दरअसल, अर्जुन सिंह नाम के एक शख्स ने साइबर पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट की थी कि उससे रिज्यूम मांगा गया और नौकरी के नाम पर उससे ठगी की गई जिससे ₹14, 225 अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए गए लेकिन उसके बावजूद भी उसको ऑफर लेटर या नौकरी नहीं दी गई. पुलिस ने एक जांच शुरू की तो इस गैंग का पता चला.

ये आरोपी नोएडा में रहकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. यह सभी आरोपी नौकरी की एक मशहूर वेबसाइट से बेरोजगार युवकों का डाटा कलेक्ट करते थे और एयरलाइन में नौकरी देने का झांसा देकर फर्जी टेली इंटरव्यूज कंडक्ट करवाते थे. फीस लेने के नाम पर भारी-भरकम रकम वसूलने के बाद अपने फोन बंद कर लिया करते थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement