Advertisement

कारोबारी को मैसेज भेजकर परेशान करती थी युवती, दर्ज कराई FIR

कारोबारी विजय नारंग के फोन पर बीती 19 अक्टूबर की रात एक अनजान नंबर से मैसेज आया. जिसमें लिखा था ‘हाय कैसे हैं आप. आपकी डीपी बहुत ही अच्छी है. आपका नाम क्या है. मुझसे दोस्ती करेंगे.'

अनजान युवती कारोबारी को लगातार 3 दिन से मैसेज कर रही थी (सांकेतिक तस्वीर) अनजान युवती कारोबारी को लगातार 3 दिन से मैसेज कर रही थी (सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • अहमदाबाद,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बड़े कारोबारी को एक लड़की मैसेज भेजकर परेशान कर रही है. उस कारोबारी ने लड़की को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं मानी. तब व्यापारी ने जाकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

मामला अहमदाबाद के वस्त्रापुर सेटेलाइट सेंटर इलाके का है. जहां रहने वाले कारोबारी विजय नारंग के फोन पर बीती 19 अक्टूबर की रात एक अनजान नंबर से मैसेज आया. जिसमें लिखा था ‘हाय कैसे हैं आप. आपकी डीपी बहुत ही अच्छी है. आपका नाम क्या है. मुझसे दोस्ती करेंगे.'

Advertisement

आगे मैसेज करने वाले ने लिखा मेरा नाम प्रीत है. मैं लुधियाना से हूं. आपका नाम अच्छा नहीं लगा. आप सिंगल है या फिर मैरिड? मुझे आपसे दोस्ती करनी है. आप इंट्रेस्टेड हैं क्या? उस दिन रात को ऐसे मैसेज कारोबारी के पास देर रात 3 बजे तक आए. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि ये सिलसिला अगले 3 दिनों तक जारी रहा.

विजय नारंग ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि दूसरे दिन फिर उनके फोन पर एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि अभी तक आपकी शादी नहीं हुई है, यह तो तय है. आप देर रात तक जागते हैं. मैसेज करने वाली कोई महिला थी. जिसने लिखा कि वो 29 वर्ष की है और सिंगल भी है.

जब विजय नारंग ने उसे कहा कि कि वो पुलिस में उसकी शिकायत कर देंगे. तो मैसेज भेजने वाली ने जवाब में लिखा कि आपको जो करना कर लो. फिर विजय ने उससे पूछा कि आप हैं कौन? नम्बर कहां से मिला आपको? लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.

Advertisement

इसके बाद परेशान होकर कारोबारी विजय ने सेटेलाइट पुलिस स्टेशन जाकर इस संबंध में मामला दर्ज कराया. विजय ने पुलिस को मैसेज भेजने वाली अज्ञात महिला का नंबर भी दिया. अब पुलिस उसी नंबर के आधार पर आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है. मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद ये मामला चर्चा में बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement