Advertisement

गुड़गांवः 10 फर्जी कॉल सेंटर्स का पर्दाफाश, 23 गिरफ्तार

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में क्राइम ब्रांच ने दस कंपनियों में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर्स का पर्दाफाश कर दिया. इस दौरान पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया. इन फर्जी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी लोगों के साथ फोन कॉल के जरिए धोखाधड़ी करते थे.

पुलिस ने मौके से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुडगांव,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में क्राइम ब्रांच ने दस कंपनियों में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर्स का पर्दाफाश कर दिया. इस दौरान पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया. इन फर्जी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी लोगों के साथ फोन कॉल के जरिए धोखाधड़ी करते थे.

गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा ने उद्योग विहार की 10 कंपनियों पर छापे की कार्रवाई की. जहां फर्ज़ी कॉल सेंटर का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. फोन कॉल के जरिये लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा था. हालांकि पुलिस ने इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड के विदेशी होने से इनकार नहीं किया है.

Advertisement

ऐसे कॉल सेंटर्स के जरिए बीते 6 महीने में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है. फोन कॉल के जरिये लोगों को लोन और क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर ये गिरोह पैसा ऐंठते थे. पुलिस ने कुल मिलाकर ऐसे 10 कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.

बीती रात के वक्त जब यह अति गोपनीय कार्यवाई अंजाम दी गई, तब भी उन सभी कॉल सेंटर्स में गोरखधंधा चालू था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में यूपीएस, कम्प्यूटर एवं कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने एक विदेशी युवक समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की मानें तो मामले की तफ्तीश जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर मामले का खुलासा किया जाएगा. इस मामले में डीसीपी क्राइम को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद यह कार्रवाई अंजाम दी गई. पुलिस का कहना है कि इस रैकेट के तार विदेशियों से भी जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement