Advertisement

भारत के खिलाफ बगदादी ने तैयार की ई-ब्रिगेड

आतंकवादी बारूद से लैस ISIS की ये जंग इंटरनेट के जरिए अंजाम तक पहुंचाई जा रही है. आतंकी फेसबुक पर लोगों से संपर्क करते हैं. बातचीत बढ़ते ही स्काइप के जरिए बात करते हैं. फिर व्हॉट्सऐप पर चैट करके कई अहम जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं.

ISIS ने इंटरनेट पर एक बड़ी जंग शुरू कर दी है ISIS ने इंटरनेट पर एक बड़ी जंग शुरू कर दी है
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी बगदादी ने अब भारत के खिलाफ ई-ब्रिगेड तैयार की है. जी हां, ISIS ने इंटरनेट पर एक बड़ी जंग शुरू कर दी है. भारत के खिलाफ बेहद खामोशी के साथ बगदादी के आतंकी हैकर्स की फौज तैयार करने में जुटे हैं. बगदादी के गुर्गों ने भारत में हैकर्स की फौज तैयार करके खुफिया सूचनाएं जुटाने के बाद हमले करने की प्लानिंग की है. खुफिया एजेंसियों को इस नई साजिश का पता लगा है.

Advertisement

बारूद से लैस ISIS की ये जंग इंटरनेट के जरिए अंजाम तक पहुंचाई जा रही है. आतंकी फेसबुक पर लोगों से संपर्क करते हैं. बातचीत बढ़ते ही स्काइप के जरिए बात करते हैं. फिर व्हॉट्सऐप पर चैट करके कई अहम जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. बात बन गई तो ई-मेल के जरिए अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. यू ट्यूब पर वीडियो भेजकर ISIS की ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं.

हैदराबाद में कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किए गए दो युवकों ने इंटरनेट के जरिए ISIS की साजिश का खुलासा किया था. NIA और एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार सोशल साइट्स पर सक्रिय आतंकी दिन-रात भारत में सॉफ्ट टारगेट तलाश करते हैं. जरा सा भी संदिग्ध मालूम होने पर फौरन कॉन्टैक्ट करते हैं. लोगों को हैकिंग करने के लिए प्रेरित करते हैं. उसके बारे में चर्चा करके सूचना हासिल करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

हैकर्स के लिए खोला पूरा खजाना
आतंकी हर सूचना के बदले लोगों को हवाला के जरिए पेमेंट करते हैं. एक तरफ सीरिया से लेकर फ्रांस तक बारूद बरसा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर भी आतंकी साजिशों की बुनियाद तैयार हो रही है. लेकिन अब भारत में ISIS को आतंकी सोच रखने वालों से ज्यादा हैकर्स की तलाश है. जो उसके हाईटेक हमले को अंजाम तक पहुंचा सकें. इसके लिए बगदादी ने अपना खजाना खोल दिया है. हैकर्स को लाखों रुपये का लालच दे रहा है.

हवाला के जरिए मिलता है पैसा
अबु बकर अल बगदादी यानी दुनिया में आतंक का सबसे बड़ा नाम. इसमें कोई शक नहीं कि कई देशों में अपनी धमक दर्ज कराने के बाद ISIS ने अब अपनी नजर भारत में भी टिका रखी है. बगदादी भारत में हैकरों को नौकरी पर रख रहा है. उन्हें हर काम के बदले उन्हें 10 हजार डॉलर यानी करीब छह लाख साठ हजार रुपए दे रहा है. मुंबई से पकड़े गए मुदबिर मुश्ताक शेख ने कबूला है कि उसे हवाला के जरिए 8 लाख मिले थे.

डील ऐसे पक्की करता है बगदादी
हैकरों से संपर्क और उनके रिक्रूटमेंट के लिए बददादी की फौज अपने पुराने तरीके का इस्तेमाल कर रही है. सबसे पहले सोशल मीडिया पर युवकों का दिमाग पढ़ा जाता है. फिर ISIS के समर्थन वाला कंटेंट और वीडियो डाला जाता है. जैसे ही कोई उन वीडियो और कंटेट में दिलचस्पी दिखाता है रिक्रूटर उससे संपर्क करते हैं. फिर ये तय किया जाता है कि कौन IT प्रोफेशनल है और कौन हैकिंग का काम कर सकता है. इसके बाद डील पक्की होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement