Advertisement

झारखंड: पहले साइबर ठगी, फिर जंगल में पैसों का बंटवारा, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैराबनी की है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से नगद 2 लाख 20 हजार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई मोबाइल, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

जामताड़ा में साइबर ठगी, आरोपी गिरफ्तार जामताड़ा में साइबर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
सत्यजीत कुमार/देवाशीष भारती
  • जामताड़ा,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • जामताड़ा में साइबर ठगी, चार गिरफ्तार
  • नगद 2 लाख 20 हजार भी बरामद

झारखंड में जंगल में साइबर ठगी के पैसों का बंटवारा करते हुए पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैराबनी की है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से नगद 2 लाख 20 हजार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई मोबाइल, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. पकड़े गए साइबर अपराधियों में मुस्तकीम अंसारी, जितेंद्र राय और शत्रुघ्न गोराई शामिल हैं. चारों के खिलाफ साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

जामताड़ा में साइबर ठगी, चार गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पैसों के बंटवारे को लेकर सभी जंगल में पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुस्तकीम और जितेंद्र के खिलाफ पूर्व से साइबर अपराध का मामला चल रहा है.

वे पुराने अपराधी हैं और पहले भी साइबर अपराध में लिप्त पाए गए हैं. झारखंड का जामताड़ा लंबे समय से साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर बल्क मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों संग धोखाधड़ी की जा रही है. कभी फोन पर मैसेज भेजा जा रहा है तो कभी सोशल मीडिया के जरिए भी साइबर फ्रॉड करने का प्रयास हो रहा है.

जामताड़ा-रांची में बढ़ा साइबर अपराध

Advertisement

बताया गया है कि इस साल जामताड़ा में जनवरी से मई महीने के बीच कुल 39 मामले साइबर क्राइम के दर्ज हुए हैं, वहीं 93 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. हैरानी की बात ये है कि अब साइबर अपराध के मामलों में झारखंड की राजधानी रांची भी जामताड़ा को टक्कर दे रही है. इस साल के आंकड़े बताते हैं कि रांची में जनवरी से मई के बीच साइबर क्राइम के कुल 57 मामले सामने आए हैं, वहीं सिर्फ एक की गिरफ्तारी हो पाई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement