Advertisement

साइबर अपराध की तकनीक जानेंगे न्यायाधीश

साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच सरकार ने सीबीआई और राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से ऐसे मामलों से निपटने के लिए निचली न्यायपालिका के सदस्यों को प्रशिक्षित करने को कहा है.

सीबीआई और पुलिस अकादमी जजों को ट्रेनिंग देंगे सीबीआई और पुलिस अकादमी जजों को ट्रेनिंग देंगे
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच सरकार ने सीबीआई और राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से ऐसे मामलों से निपटने के लिए निचली न्यायपालिका के सदस्यों को प्रशिक्षित करने को कहा है.

कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने सीबीआई और राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को साइबर अपराधों और संबंधित मुद्दों के संवेदीकरण के लिए न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए लिखा है.

Advertisement

मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से तकनीकी प्रकृति के अपराधों से निपटने में न्यायाधीशों की क्षमता में इजाफा होगा.

न्यायाधीशों को साइबर और सूचना एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े मामलों के बारे में अवगत कराने के लिए सीबीआई और पुलिस अकादमी अब उनके लिए सम्मेलनों और ओरिएंटेशन कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं.

भोपाल स्थित राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी पहले से ही साइबर अपराधों को लेकर न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement