Advertisement

ऑनलाइन खरीदे कुत्ते की डिलीवरी के नाम पर लाखों ठगे, अब जान से मारने की मिल रही है धमकी

देवरिया से कुत्ते की ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां कुत्ते की होम डिलीवरी के नाम पर पीड़ित पक्ष से पहले 2000 रुपये की मांग की गई और बाद बैंक अकॉउंट डीएक्टिवेट बताकर ठीक करने के लिए 3 लाख रुपये लिए गए.

थाना रामपुर कारखाना थाना रामपुर कारखाना
राम प्रताप सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया से कुत्ते की ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि यहां एक महिला ने जनता दर्शन में DM से गुहार लगाई है. उनके द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा गया है कि उनके बेटे ने कुछ दिन पहले पेट्स बाइंग सेलिंग ऐप के जरिये ऑनलाइन कुत्ते की खरीदारी की थी जो कि फ्री था. लेकिन कुत्ते की डिलीवरी के लिए दो हजार रुपये की मांग की गई. दो हजार देने पर कहा गया कि बैंक का एकाउंट डिएक्टिवेट है उसे एक्टिवेट करने के लिए तीन लाख रुपये मांगे गए और मांगने पर पासबुक की फोटो भी हमने भेज दी. 

Advertisement

महिला ने बताया कि इसके बाद भी हमसे और पैसे की मांग की जाने लगी. नहीं देने पर मुझे व मेरे बच्चे को किडनैप कर जान से मारने की धमकी मिलने लगी और यह धमकी भी मिलने लगी कि जितना पैसा कह रहे है उतना रुपया भेजते जाओ वरना बच्चे सहित तुम्हारी जान जाएगी.

पीड़िता ने बताया कि अबतक वह छः लाख रुपये दे चुकी हैं और उन्हें और भी पैसे की मांग के लिए लगातार धमकी मिल रही है.फोन करने वाला अपना नाम रौनी सिंह लुधियाना का रहने वाला बताता है और अपनी पत्नी का नाम शांति सिंह बताता है. साथ ही एक राजू नाम का शख्स है जिसे डिलीवरी ब्वाय बताता है. इनके मोबाइल नम्बर से फोन व चैटिंग के माध्यम से धमकी मिल रही है और इन्हीं के पे-फोन पर पीड़िता द्वारा अब तक 6 लाख रुपये भेजे जा चुके हैं लेकिन पैसे की मांग समाप्त नहीं हो रही है. आरोपी यह कह रहा है कि उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.

Advertisement

इस मामले में जिलाधिकारी जे पी सिंह ने बताया कि सोमवार को एक महिला जनता दर्शन में आई थी और उसकी शिकायत थी कि कुत्ते की फ्री ऑनलाइन शॉपिंग में डिलीवरी के नाम पर धीरे-धीरे 6 लाख रुपये तक उससे वसूल किया जा चुका है. कुत्ता भी नहीं मिला और अब भी उससे शॉपिंग व डिलीवरी करने वाले पैसे की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर किडनैप व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. DM ने बताया की इस मामले में पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसमें DM जे पी सिंह ने थाना रामपुर कारखाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement