Advertisement

पहले नौकरी का झांसा, फिर अच्छे रिटर्न का लालच... एक महिला ने ऐसे गंवा दिए 24 लाख से ज्यादा रुपये

नवी मुंबई में एक 37 वर्षीय गृहिणी को ठगों ने पहले नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया और फिर उसे टास्क के नाम पर वीडियो लाइक करने की बात कही. महिला के मुताबिक, मार्च के महीने में एक ठग ने उससे संपर्क किया था और उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था.

शातिर ठग महिला के साथ केवल फोन से बात करता था शातिर ठग महिला के साथ केवल फोन से बात करता था
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शातिर ठगों ने एक महिला को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. ठग ने उसे पहले नौकरी का मौका दिलाने का झांसा दिया. जिसमें टास्क बेस्ड काम करना था. फिर उसे निवेश के बदले अच्छा रिटर्न दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला.

यह मामला नवी मुंबई के कलंबोली इलाके का है. जहां रहने वाली एक 37 वर्षीय गृहिणी को ठगों ने पहले नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया और फिर उसे टास्क के नाम वीडियो लाइक करने की बात कही. महिला के मुताबिक, मार्च के महीने में एक ठग ने उससे संपर्क किया था और फिर उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था. 

Advertisement

नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने महिला के साथ की गई धोखाधड़ी के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि उस महिला को टास्क धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया. जिसमें टास्क पूरा करने के बदले पैसा दिए जाने की बात कही गई थी. इसके बाद निवेश के नाम पर पीड़ित महिला को उन ठगों ने 24 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया.

कलंबोली की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति ने उसे मार्च में नौकरी का अवसर देने की पेशकश की थी. जिसके तहत  सिर्फ वीडियो लाइक करना शामिल था. पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि उसे काम के लिए उस महिला को कुछ पैसे देने के बाद, शातिर ठग ने उसे यह कहते हुए 24.16 लाख रुपये का निवेश करने के लिए राजी कर लिया कि उसे अच्छा रिटर्न मिलेगा.

Advertisement

महिला उस जालसाज की बातों में गई. उसने पहले वो टास्क पूरा किया, जो उसे काम के नाम पर दिया गया था. फिर महिला ने जब उस व्यक्ति से अपने भुगतान को मांगने के लिए संपर्क किया तो उससे बात नहीं हो पाई. वो पूरी तरह से गायब हो चुका था. तब जाकर उस महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है, तब उसने पुलिस से शिकायत की.

कलंबोली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी अधिनियम (IT ACT) के तहत धोखाधड़ी किए जाने का मामला थाने में दर्ज किया गया है. एसएचओ ने बताया कि महिला के पास केवल उस घोटालेबाज का मोबाइल नंबर था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement