Advertisement

फेसबुक के जरिए दोस्ती कर बनाता था शारीरिक संबंध

लखनऊ में साइबर क्राइम सेल की टीम ने फेसबुक के जरिए युवतियों को ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक शोषण कर चुका है. एक युवती की शिकायत के बाद साइबर क्राइम सेल ने उसको गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

फेसबुक के जरिए युवतियों से ब्लैकमेल फेसबुक के जरिए युवतियों से ब्लैकमेल
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

लखनऊ में साइबर क्राइम सेल की टीम ने फेसबुक के जरिए युवतियों को ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक शोषण कर चुका है. एक युवती की शिकायत के बाद साइबर क्राइम सेल ने उसको गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज की साइबर क्राइम सेल के हत्थे चढ़े 32 वर्षीय युवक का नाम करन वर्मा है. वह बंगलुरु शहर का रहने वाला है. 10वीं पास करन ने shadi.com पर अपनी फर्जी फोटो लगा कई लड़कियों से पहले दोस्ती की उसके बाद फेसबुक और व्हाटसऐप के जरिए उनकी फोटो मंगा ली. इसके बाद में फोटो का गलत इस्तेमाल किया.

ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव
उस पर आरोप है कि वह लड़कियों को ब्लैकमेल कर शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. लखनऊ की रहने वाली एक युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जब वह युवती का शारीरिक शोषण करने लखनऊ पहुंचा था. पीड़ित युवती को उस पर पहले ही संदेह हो गया था. उसने इस बाबत साइबर क्राइम सेल में शिकायत कर दी थी.

कई लड़कियों को बना चुका है शिकार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी करन वर्मा बंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर सहित कई शहरों में बड़ी संख्या में कई लड़कियों को अपना शिकार बन चुका है. इन सभी लड़कियों का फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे उनका शारीरिक शोषण करता था. उसके पास से बरामद मोबाइल में कई युवतियों की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मौजूद थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement