Advertisement

MP: कांग्रेस MLA को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने  राजस्थान से एक आदिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. शख्स ने अपना जुर्म कबूल करते हुए और भी कई रहस्य खोले हैं.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार
  • कांग्रेस MLA को अश्लील वीडियो भेजकर किया था ब्लैकमेल
  • अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था आरोपी

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने  राजस्थान से एक आदिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. शख्स ने अपना जुर्म कबूल करते हुए और भी कई रहस्य खोले हैं.

एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित द्वारा 21 मई को थाना गढ़ीमलहरा में शिकायती आवेदन दिया गया था, जिसमें जिक्र किया गया था कि एक अज्ञात महिला ने अपने मोबाइल नंबर से WhatsApp पर कई बार मैसेज किये और फिर वीडियो कॉल करते हुए आपत्तिजनक अवस्था में आकर स्क्रीन रिकॉर्ड करके उन्हें स्क्रीनशॉट भेजकर ब्लैकमेल किया. महिला ने विधायक को धमकी दी कि वह इस क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी.

Advertisement

विधायक की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने एक टीम गठित की जिसके द्वारा तलाशी शुरू की गई. पुलिस को आरोपी के मोबाइल का लोकेशन राजस्थान में मिला. इसके बाद टीम को राजस्थान रवाना किया गया. यहां  राजस्थान पुलिस की मदद लेते हुए  सीकरी तहसील नगर जिला भरतपुर पहुंचकर 19 वर्षीय युवक आदिल को गिरफ्तार कर छतरपुर लाया गया.

आरोपी युवक ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम सोशल साइटों के माध्यम से हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के मोबाइल नंबर तलाश कर उनसे संपर्क में आते थे. उन्हें अपने चंगुल में फंसाने का प्लान करते थे जिसमें हमने अभी तक 21 लोगों से ऐसे ही साइबर एक्सटॉर्शन कर 14 लाख 22 हजार रुपये वसूले हैं.

उसने बताया कि उसे यह करना गांव के रमजान नाम के युवक ने सिखाया था और इनमें इस्तेमाल होने वाली मोबाइल सिम रमजान ही उपलब्ध कराता था. वह  ब्लैकमेलिंग की कमाई का बीस प्रतिशत कमीशन रमजान को देना होता था.पुलिस ने आरोपी आदिल के खिलाफ धारा 67,67ए, IT ACT, 385 IPC के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है इसके अलावा साथी रमजान का भी पता लगाया जा रहा है. 

Advertisement

इस शख्स के चंगुल में आए लोगों की नाम एवं ठगी की हुई राशि इस प्रकार है.
1. राज पिता श्याम शर्मा निवासी उ.प्र से  66000 रुपये.
2.प्रेमकुमार पिता रवि सिंह  निवासी पंजाब से 55000 रुपये.
3. अरुण पिता रामप्रकाश  उपाध्याय निवासी उ.प्र से 64000 रुपये.
4. अंकित पिता सुरेश वर्मा निवासी उ.प्र. से 45000 रुपए.
5.पवन पिता हीराचंद कुमार निवासी गुजरात  42000 रुपये. 
6.मुकेश  पिता प्रेमस्वरूप अहिरवार निवासी म.प्र से 75000 रुपये. 
7.राकेश पिता उमेश शर्मा निवासी म.प्र से 63000 रुपये.
8.अरुण पिता हरिप्रकाश यादव निवासी उ.प्र से 39000 रुपये. 
9.हरमीत पिता गोविंद सिंह निवासी पंजाब से 53000 रुपये. 
10. प्रकाश पिता मुकेश पटेल निवासी म.प्र से 95000 रुपये. 
11. सोनू  पिता महेश राने निवासी मुबई से 1,70000 रुपये.
12.महेन्द्र पिता गणेश यादव उ.प्र से 78000 रुपये. 
13.राजकिशोर पिता जुगल कुर्मी निवासी म.प्र से 56000 रुपये. 
14.उमेश पिता रामकुमार भारती निवासी महाराष्ट्र से 52000 रुपये. 
15.  अभय पिता महावीर जड़ेजा निवासी महाराष्ट्र से 1,80000 रुपये. 
16. रजत पिता हुकुमचंद गुर्जर निवासी हरियाणा से 53000 रुपये. 
17. दीपक पिता हरदयाल निवासी पंजाब से 72000 रुपये. 
18.आशीष पिता हरिशंकर दुबे निवासी म.प्र से 50000 रुपये. 
19. राकेश पिता सतीश शर्मा निवासी इंदौर से 65000 रुपये. 
20. रविन्द्र पिता बिमलेश  निवासी भोपाल से 45000 रुपये. 
21. हरिओंम पिता रमाशंकर राजपूत निवासी बेंगलुरु से 70000 रुपये.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement