Advertisement

कर रहा था वीडियो चैटिंग, मोबाइल कैमरे में कैद हो गई उसकी हत्या की वारदात

शिकागो में एक सोशल नेटवर्क पर वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान एक एक व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसको गोली मारने वाले लोग कौन थे.

मृतक पर गोली किसने चलाई थी इसका पता नहीं चल पाया मृतक पर गोली किसने चलाई थी इसका पता नहीं चल पाया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • शिकागो,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

शिकागो में एक सोशल नेटवर्क पर वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान एक एक व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसको गोली मारने वाले लोग कौन थे.

फ्लोरिडा के ओरलैंडो में एक नाइट क्लब पर हमले के कुछ दिन बाद बुधवार को हुई गोलीबारी की यह घटना स्पष्ट रूप से अमेरिका के प्रमुख शहरों में बढ़ती हत्या की घटनाओं को जाहिर करती हैं.

Advertisement

वहां रहने वाले 28 वर्षीय एंटोनियो पर्न्स की हत्या अनजाने में उस वक्त कैमरे में कैद हो गई, जब उसका फेसबुक वीडियो ऑन था. अज्ञात व्यक्ति ने उस पर गोलियां दागी और यह पूरी वारदात लाइव वीडियो में कैद हो गई.

एंटोनियो अपने स्मार्टफोन पर सेल्फी स्टाइल में वीडियो चैट ऑन रखे हुए रहता था, वारदात के वक्त भी यही हुआ उसका वीडियो चैट ऑन था, तभी अचानक करीब एक दर्जन गोलियों की आवाज सुनाई पड़ती है.

वीडियो में यह नहीं दिख सका है कि उसे गोली मारने वाले कौन थे और तस्वीर धुंधली है क्योंकि घटना रात करीब पौने नौ बजे घटित हुई थी.

गोली लगते ही एंटोनियो पर्न्स के हाथ से फोन तत्काल छूट गया, जिसके बाद केवल कुछ लोगों की घबराई हुईं आवाजें सुनायी पड़ी, जो उसे जिंदा रखने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement