Advertisement

नोएडा: कई लोग एक साथ हुए साइबर ठगी का शिकार, जांच शुरू

नोएडा में रहने वाले कई लोगों के एक साथ साइबर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है. अलग-अलग तरीकों से ठगों ने लोगों के खाते से पैसे उडाए हैं. पुलिस इन सब मामलों पर जांच कर रही है.

Cyber Crime: File Photo Cyber Crime: File Photo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • अलग-अलग तरीकों से लोगों के खाते से पैसा उड़ा रहे ठग
  • पुलिस ने मीडिया को बताया कि लोगों को कैसे ठगा गया
  • सभी मामलों पर गहनता से जांच कर रही है पुलिस

दिल्ली से सटे नोएडा में रहने वाले कई लोगों के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 में रहने वाले अजय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने ओएलएक्स वेबसाइट पर फर्नीचर बेचने के लिए पोस्ट डाला था.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने आप को सेना का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया तथा फर्नीचर खरीदने के लिए उनसे बात की और 15,000 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. 

Advertisement

शिकायत में कहा गया कि उक्त व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट देने के लिए उनका गूगल पे अकाउंट लिया. उसने पांच बार में पेमेंट किया लेकिन पेमेंट बाउंस हो गई तथा उनके खाते में नहीं आई. इसी बीच उनके खाते से उक्त बदमाश ने एक लाख रुपये निकाल लिए.

इसे भी पढ़ें-  शादी के बहाने सहकर्मी सब इंस्पेक्टर ने महिला SI से किया रेप

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले नीरज पांडे के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 10,500 रुपये निकाल लिए. वहीं, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 75 में रहने वाली एक लड़की के एटीएम से साइबर ठगों ने 20,000 रुपये निकाल लिए. थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सेक्टर 75 में रहने वाली स्नेहा दास के खाते से साइबर ठगों ने 40,000 रुपये निकाल लिए.

Advertisement

इसके अलावा परविंदर सिंह के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 10,000 रुपये निकाल लिए. थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 61 में रहने वाली मीडिया कर्मचारी कुमुद के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 4,500 रुपये निकाल लिए. इन सब मामलों पर जांच चल रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement