Advertisement

हैकर्स ने सांसद के सैलरी अकाउंट को बनाया न‍िशाना, 16 लाख रुपये क‍िए गायब

कर्नाटक की बीजेपी सरकार में मंत्री रहीं और अब सांसद  शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) के अकाउंट से 16 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है.

सांसद शोभा करंदलाजे (Photo:Twitter) सांसद शोभा करंदलाजे (Photo:Twitter)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

कर्नाटक से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे के सैलरी अकाउंट से ब‍िना अलर्ट मैसेज के करीब 16 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को सांसद ने इसकी श‍िकायत द‍िल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुल‍िस स्टेशन में की. वह प‍िछले हफ्ते पासबुक को अपडेट कराने के ल‍िए बैंक गईं थी तब उन्हें पता चला क‍ि उनके खाते से 15 लाख 62 हजार रुपये गायब हैं. उनके अकाउंट को हैक कर द‍िसंबर 2018 से कई बार ट्रांजेक्शन क‍िया गया है.

Advertisement

करंदलाजे के अनुसार, यह बहुत शॉकिंग है क‍ि उनके साथ ऐसा हो सकता है. हमेशा जब भी कोई ट्रांजेक्शन होता है तो एसएमएस अलर्ट आता था लेक‍िन इतनी बड़ी रकम खाते से गायब हो गई और एक स‍िंगल मैसेज तक नहीं आया. ये केस सायबर सेल को ट्रांसफर कर द‍िया गया है. शोभा करंदलाजे कर्नाटक की उडुपी च‍िकमंगलूर लोकसभा से सांसद हैं.

पुल‍िस पता लगा रही है क‍ि पैसा कहां गया

पुल‍िस अध‍िकारी ने इस बात की पुष्ट‍ि करते हुए बताया क‍ि नॉर्थ एवेन्यू पुल‍िस स्टेशन में भारतीय दंड संह‍िता की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया गया है. इसकी व‍िस्तृत जांच के ल‍िए केस को सायबर सेल ट्रांसफर कर द‍िया गया है. हम बैंक से ये पता लगाने की कोश‍िश कर रहे हैं क‍ि देश या देश के बाहर क‍िन जगहों पर ट्रांजेक्शन कर पैसों को भेजा गया है.

Advertisement

कौन है बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे

शोभा करंदलाजे कर्नाटक की सबसे प्रमुख बीजेपी राजनेताओं में से एक हैं. शोभा बहुत कम उम्र में आरएसएस में शामिल हो गई थीं. उन्होंने आरएसएस को अपना जीवन दिया है और कभी शादी नहीं करने का फैसला क‍िया. उन्होंने 1994 में शकुंतला शेट्टी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. शोभा उस समय प्रकाश में आईं, जब उन्हें कर्नाटक में बनी पहली बीजेपी सरकार में मंत्री बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement