Advertisement

दुबई से चल रहा था ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्टा, इंदौर पुलिस ने ऐसे किया रैकेट का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) राजेश दंडोतिया ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पलसीकर कॉलोनी में मौजूद एक घर पर छापा मारा गया. जहां ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्टा गिरोह संचालित हो रहा था.

पुलिस ने सट्टा कराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सट्टा कराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में दुबई से चलाए जा रहे सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से की गई थी.

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) राजेश दंडोतिया ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पलसीकर कॉलोनी में मौजूद एक घर पर छापा मारा गया. जहां ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्टा गिरोह संचालित हो रहा था. 

Advertisement

ADCP राजेश दंडोतिया ने पीटीआई को बताया कि यह गिरोह दुबई से संचालित किए जा रहा था. इस गिरोह के स्थानीय एजेंट के रूप में काम करने वाले चार लोगों को छापा मारकर उस घर से हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरोह दुबई से एक वेबसाइट के माध्यम से संचालित हो रहा था और भारत के विभिन्न शहरों में इसके एजेंट थे.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में चल रहे सट्टे में लोगों के जीतने की संभावना बहुत कम होती है, जबकि गिरोह के संचालक और एजेंट बहुत पैसा कमाते हैं. 

एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, दो कंप्यूटर, सात मोबाइल फोन, अन्य उपकरण और सट्टेबाजी का ब्योरा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी रैकेट की विस्तृत जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement