Advertisement

नागपुर: साइबर ठगों का शिकार हुईं महिला बैंक मैनेजर, पुराना सामान ऑनलाइन बेचने के लिए डाला था, लगा 5 लाख का चूना

महिला बैंक मैनेजर ने अपने एक रेफ्रिजरेटर और सोफे को बेचने के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा लिया. जल्द ही एक व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि वह ये सामान खरीदना चाहता है. इसके बाद महिला के साथ जो हुआ वो हैरान करने वाला था.

महिला के खाते से ठगों ने निकाल लिए 5 लाख से अधिक रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर) महिला के खाते से ठगों ने निकाल लिए 5 लाख से अधिक रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

नागपुर में एक प्रमुख बैंक में कार्यरत महिला मैनेजर को साइबर धोखाधड़ी में 5.10 लाख रुपये की चपत लगी है. बैंक मैनेजर महिला के साथ यह धोखाधड़ी उस समय हुई जब वह ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर कुछ घरेलू सामान बेचने की कोशिश कर रही थीं. मैनेजर ने इसे लेकर अब नागपुर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

बेचना चाहती थीं पुराना सामान

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्मिता विश्वास (31) ने ऑनलाइन साइट पर अपने उस रेफ्रिजरेटर और सोफे का विवरण अपलोड किया जिसे वह बेचना चाहती थी. जल्द ही उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि वह ये सामान खरीदना चाहता है. इसके बाद उसने महिला को भरोसे में लिया और महिला से वैरिफिकेशन के लिए 60 रुपये भेजने को कहा. इसके बाद जो धोखाधड़ी हुई उससे महिला हैरान रह गई.

इस तरह हुई ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने महिला को प्रारंभिक सत्यापन लेनदेन के रूप में 60 रुपये भेजने के लिए कहा. उसके ऐसा करने के बाद, उसने उसके खाते से 1.01 लाख रुपये निकाल लिए. इस राशि को वापस करने के नाम पर, उसने फिर से 9,000 रुपये का भुगतान किया और आरोपी ने खाते के सारे पैसे, यानि 5.10 लाख रुपये निकाल लिए. 'अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement

रखें इन बातों का ध्यान

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस तरह के फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता है. न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाउंट से फ्रॉडस्टर खुद पैसे निकालते हैं.  इस तरह के फ्रॉड OLX पर ऐड डालने वाले सेलर का भरोसा जीत कर किया जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. रूपेश कुमार को भरोसा था कि बायर जो कह रहा है वो सही है और उसने पैसे भेज कर ये भी झूठे तौर पर साबित कर दिया कि वो फ्रॉड नहीं है. 

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?

--- OLX पर सामान बेचते समय ये ध्यान में रखें कि पैसे कैश में ही लें.
--- अकाउंट में पैसे भेजने को कहा जाए तो आप साफ मना कर दें. क्योंकि हर बार अलग तरह से फ्रॉड किए जाते हैं. 
--- बायर से कॉल पर बात करें, मिलने के लिए पब्लिक प्लेस तय करें और इसके बाद ही किसी तरह का लेन देन करें. 
--- पेमेंट के लिए अगर आपको फोन पर किसी तरह का ओटीपी आए तो उसे किसी के साथ शेयर न करें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement