
डिजिटिल युग के इस दौर में जहां तकनीक की वजह से कई चीजें आसान हुई हैं तो धोखाधड़ी के नए-नए तरीके भी ईजाद हुए हैं जिससे हर रोज देश में बड़ी संख्या में लोगों को चूना लग रहा है. ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सामने आया है जहां एक 29 वर्षीय शख्स ने कथित तौर आए एक मैसेज के चक्कर में 3.63 लाख रुपये गंवा दिए. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
व्हाट्सएप के जरिए दिया लालच
पुलिस के अनुसार, पीड़ित के मोबाइल पर कथित तौर पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने खुद को यूट्यूब प्रमोटर बताया और शख्स को पैसे कमाने का प्रलोभन दिया. एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित शख्स को कुछ ऑनलाइन करने के बदले अतिरिक्त पैसे कमाने की योजना का लालच दिया. इसके बाद पीड़ित को टास्क दिया गया जिसमें उसे शुरूआत में कुछ पैसे भी मिले.
ठग लिए 3.63 लाख
आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित शख्स से बातों ही बातों में बैंक डिटेल्स हासिल कर ली और बाद में उसे ज्यादा रिटर्न का वादा करके कुछ पैसे निवेश करने के लिए कहा. इसके बाद पीड़ित को भरोसे में ले लिया. पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों से आरोपी को 3.6 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.