
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ऑनलाइन गाय बेचने के चक्कर में एक शख्स एक लाख रुपये गंवा बैठा. भुवनेश्वर के देबाशीष साहू ने भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की बात कही है.
बीते 12 मार्च को लिखाई गई इस रिपोर्ट में साहू ने बताया कि उसने कृषिफाई (एक ऐप) पर अपनी गाय बेचने के लिए एक ऑनलाइन ऐड पोस्ट किया था. 11 मार्च को उसने ऐड पोस्ट किया था जिसके बाद उसी दिन शाम के आठ बजे उसे एक शख्स का फोन आया. शख्स ने फोन पर अपना नाम मंजीत बताया और कहा कि वह भारतीय सेना में काम करता है.
इसके बाद मंजीत नाम के शख्स ने कहा कि वह ओडिशा के बाहर पोस्टेड है. उसका परिवार बारामुडा में रहता है और वह उसकी गाय खरीदना चाहता है. साहू ने बताया कि मंजीत के सेना में कार्यरत होने की बात से वह और विनम्र हो गया. दोनों के बीच गाय का दाम 20 हजार रुपये तय हुआ. इसके बाद मंजीत ने साहू से कहा कि उसे फोन पे ऐप डाउनलोड करने की इजाजत नहीं है तो वह उसे पैसे एक क्यूआर कोड के जरिए भेजेगा.
इसके बाद मंजीत ने साहू को एक क्यूआर कोड भेजा और पांच रुपये विश्वास जताने के लिए उस कोड के जरिए साहू के खाते में भेज दिए. इसके बाद उसने कहा कि वह 10 हजार अभी भेज देगा और 10 हजार गाय लेने के समय उसे देगा.
इसके बाद मंजीत ने साहू को क्यू आर कोड भेजा जिसको स्कैन करने पर साहू के खाते से 20 हजार रुपये कट गए. साहू ने जब यह बात मंजीत से कही तो मंजीत ने कहा कि यह एरर की वजह से हुआ होगा. उसने दोबारा से वो कोड उसे भेजा. ऐसा करते हुए उसने साहू के खाते से पांच बार में एक लाख रुपये की रकम उड़ा दी.