Advertisement

ओडिशा: ऑनलाइन गाय बेचने के लिए डाली थी पोस्ट, शख्स ने खुद को फौजी बता उड़ाए एक लाख

देबाशीष साहू ने अपनी गाय बेचने के लिए ऑनलाइन ऐड डाला था जिसके बाद एक शख्स ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर उससे एक लाख रुपये ऐंठ लिए.

गाय बेचने के चक्कर में शख्स ने गंवाए दिए एक लाख रुपये. (सांकेतिक तस्वीर) गाय बेचने के चक्कर में शख्स ने गंवाए दिए एक लाख रुपये. (सांकेतिक तस्वीर)
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:40 AM IST
  • गाय बेचने के लिए डाला था ऑनलाइन ऐड
  • खाते से उड़ा दी एक लाख रुपये की रकम
  • ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की घटना

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ऑनलाइन गाय बेचने के चक्कर में एक शख्स एक लाख रुपये गंवा बैठा. भुवनेश्वर के देबाशीष साहू ने भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की बात कही है.

बीते 12 मार्च को लिखाई गई इस रिपोर्ट में साहू ने बताया कि उसने कृषिफाई (एक ऐप) पर अपनी गाय बेचने के लिए एक ऑनलाइन ऐड पोस्ट किया था. 11 मार्च को उसने ऐड पोस्ट किया था जिसके बाद उसी दिन शाम के आठ बजे उसे एक शख्स का फोन आया. शख्स ने फोन पर अपना नाम मंजीत बताया और कहा कि वह भारतीय सेना में काम करता है. 

Advertisement

इसके बाद मंजीत नाम के शख्स ने कहा कि वह ओडिशा के बाहर पोस्टेड है. उसका परिवार बारामुडा में रहता है और वह उसकी गाय खरीदना चाहता है. साहू ने बताया कि मंजीत के सेना में कार्यरत होने की बात से वह और विनम्र हो गया. दोनों के बीच गाय का दाम 20 हजार रुपये तय हुआ. इसके बाद मंजीत ने साहू से कहा कि उसे फोन पे ऐप डाउनलोड करने की इजाजत नहीं है तो वह उसे पैसे एक क्यूआर कोड के जरिए भेजेगा.

इसके बाद मंजीत ने साहू को एक क्यूआर कोड भेजा और पांच रुपये विश्वास जताने के लिए उस कोड के जरिए साहू के खाते में भेज दिए. इसके बाद उसने कहा कि वह 10 हजार अभी भेज देगा और 10 हजार गाय लेने के समय उसे देगा.

Advertisement

इसके बाद मंजीत ने साहू को क्यू आर कोड भेजा जिसको स्कैन करने पर साहू के खाते से 20 हजार रुपये कट गए. साहू ने जब यह बात मंजीत से कही तो मंजीत ने कहा कि यह एरर की वजह से हुआ होगा. उसने दोबारा से वो कोड उसे भेजा. ऐसा करते हुए उसने साहू के खाते से पांच बार में एक लाख रुपये की रकम उड़ा दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement