Advertisement

पाकिस्तानः फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डालने पर पेंटर को जेल

पाकिस्तान की एक अदालत ने एक शिक्षिका के फेसबुक एकाउंट को हैक करने और उसके बाद उस पर आपत्तिजनक तस्वीर लगाने के आरोप में एक पेंटर को दो साल जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया गया है.

कोर्ट ने दोषी पर जुर्माना भी लगाया है कोर्ट ने दोषी पर जुर्माना भी लगाया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • लाहौर,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

पाकिस्तान की एक अदालत ने एक शिक्षिका के फेसबुक एकाउंट को हैक करने और उसके बाद उस पर आपत्तिजनक तस्वीर लगाने के आरोप में एक पेंटर को दो साल जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया गया है.

लाहौर के एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अपराध स्वीकार करने पर बुधवार को यासिर हमीद को दो साल जेल की सजा सुनाई और उस पर 30,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया.

Advertisement

संघीय जांच एजेंसी के मुताबिक, लाहौर से करीब 220 किलोमीटर दूर खरैन के एक छोटे से गांव की एक शिक्षिका के साथ हमीद रिश्ता बनाना चाहता था. मगर महिला ने उसे इंकार कर दिया. इसके बाद यासिर ने महिला को ब्लैकमेल करने के लिए उसका फेसबुक एकांउट हैक कर लिया और उस पर आपत्तिजनक तस्वीर लगा दी.

शादीशुदा महिला ने उसका बहादुरी से मुकाबला किया. उसने लाहौर एफएआई से संपर्क किया. एफएआई ने मामले की जांच की. और यासिर हमीद को गिरफ्तार कर लिया गया. एफएआई ने उस पर लगे आरोपों को जांच में सही पाया. जिसके आधार पर अदालत ने उसे सजा सुनाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement