Advertisement

फर्जी डेटिंग ऐप, इंटरनेट से लड़कियों की फोटो और लोगों को ट्रैप कर वसूली का धंधा... ऐसे पकड़ा गया फ्रॉड गैंग

कोलकाता में पुलिस ने लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले 16 लोगों को अरेस्ट किया है. पूछताछ में पता चला है कि वे लोगों को सुंदर लड़कियों के साथ डेटिंग का लालच देकर फंसाते थे और पैसे मिलने के बाद गायब हो जाते थे. पुलिस इस मामले में कई और गिरफ्तारियां कर सकती है. 

कोलकाता में फर्जी डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाने वाला गैंग पकड़ा गया (सांकेतिक फोटो) कोलकाता में फर्जी डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाने वाला गैंग पकड़ा गया (सांकेतिक फोटो)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

कोलकाता में डेटिंग सर्विस देने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 10 लड़कियों समेत 16 लोगों को अरेस्ट किया है. सभी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. इनमें महिला आरोपियों को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी जबकि पुरुष आरोपियों को 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

दो ठिकानों का हुआ खुलासा

मुखबिर की सूचना मिलने पर 31 जुलाई को पुलिस ने जादवपुर इलाके में पोद्दार नगर के एक मकान की पहली मंजिल पर छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने 4 लड़कियां और 1 लड़के को मौके से अरेस्ट किया था. ये आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल पर खुद को डेटिंग साइटों का कर्मचारी बताकर लोगों को मैसेज भेजते थे. अगर उनके मैसेज पर कोई रिप्लाई देता था और डेटिंग में रुचि दिखाता था तो फिर इन साइटों पर रजिस्ट्रेशन के बदले आरोपी उनसे पैसे वसूलते थे.

Advertisement

ऐसे लोगों को बनाते थे शिकार

जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़ितों को इंटरनेट से डाउनलोड की गई महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे. इसके बाद दावा करते थे कि वे उन लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें है, जो उनका मनोरंजन करेंगी. इसके बाद पीड़ित जब किसी तस्वीर को चुनता था, उससे फिर से गोपनीयता शुल्क, गोल्ड सदस्यता, होटल की बुकिंग, स्वास्थ्य कार्ड आदि के नाम पर 5000 से 15000 रुपये कई किस्तों में वसूलते थे. इसके बाद वे पीड़ित को एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर मानदंड बढ़ाते रहते थे और आखिरकार पीड़ित फंस जाता था. इसके बाद पैसे मिलने पर वे न तो सेवाएं देते थे और न ही पहले से लिए गए पैसे ही वापस लौटाते थे और पीड़ित भी कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाता है.

पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर मौके से कई दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को जब्त किया. इसके बाद आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मालिक कसबा इलाके में भी इसी तरह उसका एक और ब्रांच ऑफिस चलता है. इसके बाद हिरासत में मौजूद एक आरोपी के नेतृत्व में 81-सी केएन की चौथी मंजिल पर छापेमारी की गई, जहां से एक समान सेटअप मिला. इसके अलावा मौके से 6 लड़कियां और 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

एक मॉल के पास से मलिक भी पकड़े गए

वहीं तीन मालिकों कौशिक भौमिक, सागर पात्रा और सेलेन मैती को भी एक्रोपोलिस मॉल के पास से गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि कुछ अन्य मालिक अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 16 है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement