Advertisement

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक, गालियां लिखकर किया ट्वीट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर है. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG को हैक कर हैकर ने अपशब्द ट्वीट किया.

हैकिंग की शिकायत दर्ज हैकिंग की शिकायत दर्ज
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर है. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG को हैक कर हैकर ने अपशब्द ट्वीट किया. राहुल का अकाउंट बुधवार रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हैक हुआ और इसकी जानकारी सोशल मीडिया टीम को 15 मिनट बाद ही हो गई.

राहुल गांधी का अकाउंट पौने नौ बजे रात हैक हुआ और उसपर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिये गये जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया गया. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर अकाउंट हैकिंग की निंदा करते हुए इसे गिरी हुई हरकत बताया.

Advertisement

कांग्रेस दर्ज कराएगी शिकायत
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘इस तरह की घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी ना ही आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे हटेंगे.’ सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को हैक करने में बिकाउ ट्रोलों का इस तरह अशोभनीय, अनैतिक और शातिर आचरण विद्यमान फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है.’ सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘ऐट द रेट ऑफ ऑफिसऑफआरजी की हैकिंग हम सब के इर्द गिर्द डिजिटल सुरक्षा की कमी को साबित करता है. हरेक डिजिटल सूचना तक पहुंचा जा सकता है, तोड़ा मरोड़ा जा सकता है.’

हैकर ने ट्वीट में अपशब्द कहे और गांधी परिवार के भीतर भ्रष्टाचार की बातें कह और कई अपशब्द लिखे. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये काफी नीच हरकत है.

Advertisement

डिजिटल सुरक्षा पर उठाए सवाल
नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के हैक होने के मामले को लेकर डिजिटल सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बता रही है कि डिजिटल सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के फैसले के पीछे काले धन का खात्मा और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना मुख्य लक्ष्य बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement