Advertisement

BIHAR: MGM मेडिकल कॉलेज और माता गुजरी यूनिवर्सिटी का सर्वर हैक, लाखों रुपए की डिमांड

किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज और माता गुजरी यूनिवर्सिटी का सर्वर हैक कर लिया गया है. हैकर ने करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों का डाटा हैक किया है. इनमें मरीजों की जानकारी, स्टाफ की जानकारी, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों सहित मेडिकल कॉलेज की तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां कंप्यूटर से गायब हैं. इसकी जानकारी जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों को दी गई है.

माता गुजरी यूनिवर्सिटी माता गुजरी यूनिवर्सिटी
गौरव कुमार
  • किशनगंज,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज और माता गुजरी यूनिवर्सिटी का सर्वर हैक कर लिया गया है. हैकर ने डाटा वापस करने के लिए लाखों रुपए की डिमांड की है. करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों और फाइलों का डाटा हैक किया है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी है.

दरअसल, 6 नवंबर को कंप्यूटर सर्वर हैक कर लिया गया था. इसके बाद मरीजों की जानकारी से लेकर मेडिकल कॉलेज की तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां गायब हैं. कंप्यूटर खोलने पर सिर्फ एक ईमेल आईडी नजर आ रही है.

Advertisement

इस पर लिखा आ रहा है कि आपका डाटा हैक कर लिया गया है. ई-मेल आईडी पर संपर्क करें और 3 से 5 हजार अमेरिकी डॉलर भेजें. इसके बाद ही डाटा वापस किया जाएगा. यह राशि भारतीय मुद्रा में दो लाख 45 हजार रुपए से लेकर चार लाख नौ हजार रुपए के बीच होती है. 

इन सॉफ्टवेयर से पूरा डाटा हैक 

जानकारी के मुताबिक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज और माता गुजरी यूनिवर्सिटी का सर्वर मैक्सवेयर और रैनसमवेयर नामक सॉफ्टवेयर से हैक किया गया है. मुख्य सर्वर से सैकड़ों कंप्यूटर जुड़े होने की वजह से काम ठप हो गया है. इसके बाद से मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है.

मामले में एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत ने बताया, "6 नवंबर की शाम हैकर ने यूनिवर्सिटी का सर्वर को हैक किया है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों को दी गई है. हैकर ने दो से तीन लाख लोगों और फाइलों का डाटा हैक कर लिया है." 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, "इनमें मरीजों की जानकारी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्टाफ की जानकारी, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और कर्मचारी सहित मेडिकल कॉलेज की तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां कंप्यूटर से गायब हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement