Advertisement

Cyber Crime in India: देशभर में 87 करोड़ की साइबर ठगी के आरोप में 7 लोग गुरुग्राम से गिरफ्तार

देशभर में सैकड़ों लोगों से 87 करोड़ रुपए से अधिक की साइबर ठगी के आरोप में गुरुग्राम से सात जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पिछले दो महीनों में ये गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस ने उनके पास से 7.60 लाख रुपए नकद, सात मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं.

AI जनरेटेड फोटो AI जनरेटेड फोटो
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

देशभर में सैकड़ों लोगों से 87 करोड़ रुपए से अधिक की साइबर ठगी के आरोप में गुरुग्राम से सात जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पिछले दो महीनों में ये गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस ने उनके पास से 7.60 लाख रुपए नकद, सात मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं.

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी साइबर अलग-अलग साइबर अपराधों में शामिल थे. देश भर में आरोपियों के खिलाफ कुल 10 हजार 956 शिकायतें और 399 केस दर्ज हैं. इनमें से 22 मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें से छह मामले गुरुग्राम में हैं. इनको 2 महीनों में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सोनू कुमार, ईश्वर, सुनील कुमार, पवन कुमार शर्मा, नीरज, सलीम और प्रिया मिश्रा के रूप में हुई है. भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) से मिले आंकड़ों की समीक्षा के बाद पुलिस को पता चला कि सात साइबर ठगों ने देशभर में लोगों से 87.06 करोड़ की ठगी की है.

बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में 17 करोड़ की साइबर ठगी के मामलों में 24 लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. देशभर में आरोपियों के खिलाफ कुल 4568 शिकायतें और 189 मामले दर्ज थे. इनमें से 14 मामले हरियाणा में दर्ज थे, जिनमें गुरुग्राम में तीन मामले शामिल थे. इसी आधार पर जांच की गई थी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी फेडएक्स (फेडरल एक्सप्रेस) के नकली अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे. कुछ आरोपियों ने अपने पीड़ितों को शेयर बाजार में निवेश पर अधिक रिटर्न दिलाने का वादा भी किया था. पुलिस ने उनके कब्जे से 60.91 लाख नकद, नोट गिनने की मशीन और 9 फोन बरामद किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement