Advertisement

सुल्ली एप मामला: होस्टिंग प्लेटफॉर्म GITHUB को नोटिस, तस्वीरें अपलोड कर शरारत की कोशिश

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर GITHUB को साइबर सेल ने नोटिस भेजा है. पुलिस के अनुसार GITHUB से जवाब आने ही ये साफ हो पाएगा कि आखिरकार ये किसकी शरारत है?

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • सुल्ली एप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें
  • दिल्ली पुलिस ने बताया शरारत
  • GITHUB को साइबर सेल ने नोटिस भेजा

सुल्ली ऐप पर (Sulli deal app) मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें डालकर शरारत की गई है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की माने तो शुरुआती जांच में ये केस किसी की शरारत जैसा लग रहा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद ही सब तस्वीर साफ हो पाएगी. पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर GITHUB को साइबर सेल ने नोटिस भेजा है. 

Advertisement

बता दें कि GITHUB सॉफ्टवेयर सर्विस मुहैया कराने वाला प्लेटफॉर्म है. दिल्ली पुलिस के अनुसार GITHUB से जवाब आने ही ये साफ हो पाएगा कि आखिरकार ये किसकी शरारत है?

एप पर अपलोड की गई तस्वीरें

बता दें कि सोशल मीडिया साइट्स से पिछले दिनों मुस्लिम महिलाओं की फोटो चुराकर होस्टिंग प्लेटफॉर्म GITHUB की मदद से सुल्ली डील्स नाम के एक एप पर अपलोड की गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही जांच शुरू कर दी गई है.

साइबर सेल ने दर्ज की FIR

सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर सेल ने यह एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि ट्विटर पर पिछले दिनों कई मुस्लिम महिलाओं ने यह मुद्दा उठाया था. इस मामले मे मुस्लिम महिलाओं की फोटो लगाकर कथित रूप से उनकी नीलामी की बात कही जा रही थी. 

Advertisement

एप पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं. यहां पर 'फाइंड योर सुल्ली डील ऑफ द डे' जैसे टर्म का इस्तेमाल किया जा रहा था. ट्विटर पर कई महिलाओं द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो गिटहब ने एप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया था.

बता दें कि सुल्ली इस्लाम मजहब में एक डेरोगेटरी टर्म है. इसके बारे में जानकारी तब सामने आई थी जब ट्विटर पर लोगों ने इसके बारे में लिखना शुरू किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement