Advertisement

पूर्व ब्रिटिश नौसैनिक ने इश्क की बातें कर 5 महिलाओं का रेप किया, पीड़िता ने बताया- 'राक्षस'

Tinder rapist : टिंडर पर बातचीत के बाद महिलाओं के साथ मुलाकात की, फिर नेवी अफसर रहे शख्स ने जो इन महिलाओं के साथ रेप किया.

Tinder (Getty Image) Tinder (Getty Image)
aajtak.in
  • लंदन ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • टिंडर से बनाया महिलाओं को निशाना
  • अपनी स्‍टूडेंड के साथ भी किया आरोपी ने रेप
  • आजीवन कैद की सजा सुनाई गई

Tinder rapist arrested: डेटिंग ऐप टिंडर ( Tinder Dating App) पर एक शख्‍स पहले 5 महिलाओं से चैट की. इश्क-मोहब्बत की बातें की. इसके बाद इन सभी महिलाओं के साथ उसने वहशीपन दिखाया. हद तो ये रही कि इनमें से तीन उसकी स्‍टूडेंट थीं. इस शख्‍स को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है.

'द सन' के अनुसार ये शख्‍स ब्रिटेन का रहने वाला है. जो रॉयल नेवी में अपनी सेवाएं दे चुका है. इसकी पहचान 31 साल के टॉम रोडवेल (Tom Rodwell) के तौर पर हुई है. टॉम ने रेप की 11 घटनाओं के लिए जुर्म कबूल कर लिया. वह शारीरिक संबंध बनाते हुए हिंसक हो जाता था. एक महिला के साथ रेप करने के बाद मैसेज भी किया था, जिसमें उसने लिखा था, ' तुम्‍हारा फिर से रेप करने के लिए क‍ब आ सकता हूं? '. 

Advertisement


एक पीड़ित महिला ने कहा रॉडवेल के चेहरे पर टैटू थे, जैसे कि राक्षसों के चेहरे पर होते हैं. वहीं दूसरी महिला ने कहा, ' मुझे लगता था कि वह मुझे मार डालेगा, क्‍योंकि किसी को उसने मारा था.'

टीसाइड क्राउन कोर्ट (Teesside crown court) में जब आरोपी के खिलाफ मामले की सुनवाई हुई तो पता चला कि तीन पीडि़त महिला उसकी स्‍टूडेंट थीं.  Middlesbrough  का रहने वाला रॉडवेल Revenue and Customs विभाग में काम कर रहा था. उससे पहले उसने नेवी में भी काम किया था. ज पॉल वाटसन ने सुनवाई के दौरान उसे 'खतरनाक शख्‍स' बताया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement