Advertisement

दिल्लीः फेसबुक के जरिए ठगी करने वाले दो भाई गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस ने ऐसे दो भाईयों को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक के जरिए लोगों को चूना लगा रहे थे. ये दोनों भाई लड़कियों की फेक आईडी बनाकर लोगों से ठगी किया करते थे.

पुलिस दोनों भाईयों से पूछताछ कर रही है पुलिस दोनों भाईयों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दिल्ली में पुलिस ने ऐसे दो भाईयों को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक के जरिए लोगों को चूना लगा रहे थे. ये दोनों भाई लड़कियों की फेक आईडी बनाकर लोगों से ठगी किया करते थे.

मामला दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के केशवपूरम थाना इलाके का है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोई लड़कियों की फेक आईडी बनाकर लोगों को ठग रहा है. इसके बाद पुलिस के साइबर सेल मे जाल फैलाया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई है. जिनकी पहचान 25 वर्षीय अनमोल गुप्ता और 20 वर्षीय करन गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से कंप्यूटर और आई फोन आदि भी बरामद किया है.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों भाई फेसबुक के जरिए लड़की बनकर लोगों से ठगी करते थे. दरअसल, ये लड़की की फेक फेसबुक आईडी बनाकर एक तरफ़ा प्यार करने वाले प्रेमियों को फंसाते थे. उसके बाद उन्हें भरोसे में लेकर उनसे अपने अकाउंट में हज़ारो रुपये डलवाते थे.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन दोनों ने एक आदमी को अपने जाल में फंसाकर उससे एक आई फोन भी मंगवा लिया था. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इनके खिलाफ साइबर क्राइम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement