Advertisement

UP: बहन ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर भाई ने किया ब्लैकमेल, मांगे 30 करोड़

लखनऊ में बहन की मदद से दो भाई अश्लील वीडियो कॉल करवाते थे. वीडियो कॉल के दौरान लड़की सारी हरकतें रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर जब लोग झांसे में आ जाते थे, तब उनको ब्लैकमेल किया जाता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार
  • आरोपी युवती फरार, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर में वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है, जिसमें बहन की मदद से दो भाई अश्लील वीडियो कॉल करवाते थे. वीडियो कॉल के दौरान लड़की सारी हरकतें रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर जब लोग झांसे में आ जाते थे, तब उनको ब्लैकमेल किया जाता था.

मामला तब गरमाया जब महानगर का एक व्यवसायी झांसे में आ गया. उसके बाद आरोपियों ने व्यापारी से 30 करोड़ रुपए की डिमांड की. महानगर एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 जून को व्यवसायी और युवती के बीच चैटिंग शुरू हुई, चैटिंग शुरू करने से पहले अननोन नम्बर से एक हाय का मैसेज व्यवसायी को भेजा गया.

Advertisement

एसएचओ के मुताबिक, फिर उसी नंबर से वीडियो कॉल आई और फिर वीडियो कॉल में महिला ने अश्लीलता शुरू कर दिया, इस दौरान युवती ने व्यवसायी को फंसा कर सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया और उसके बाद उसी नंबर से युवती के भाई मोहित ने कॉल कर व्यवसायी से 5 करोड़ की मांग करने लगा.

महानगर एसएचओ ने बताया कि व्यवसायी से कहा गया कि अगर वह रुपए नहीं देगा तो रिश्तेदारों और परिजनों को वीडियो भेज कर उसे बदनाम कर देंगे, बदनामी के डर से व्यवसाई और ब्लैकमेलर के बीच 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ,  इसके बाद फोन पर ब्लैकमेल करने वाला मोहित सिंह अपना मोबाइल ऑफ करके अपनी बड़ी बहन के घर चला गया.

ममेरे भाई से भी व्यवसायी के पास कराया फोन

एसएचओ ने बताया कि जब युवती ने देखा की उसके भाई मोहित का मोबाइल ऑफ है तो उसे लगा उसके भाई ने पैसे की डिमांड नहीं की है, इसके चलते  ब्लैकमेलर युवती ने अपने ममेरे भाई विवेक सिंह से व्यवसायी को कॉल कराया और विवेक ने व्यवसायी को कॉल करके गाली देते हुए 30 करोड़ रुपए की मांग करने लगा.

Advertisement

डीसीपी उत्तरी देवेश पांडे ने बताया कि रंगदारी मांगने के उपरांत व्यवसायी ने 22 जून को महानगर कोतवाली में दो मोबाइल नंबर 7393 918840 एवं 9651986868 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया, इसी नंबर से ब्लैकमेल कर पैसा मांगा जा रहा था. फिर दोनों आरोपी मोहित और विवेक को चारबाग टेंपो स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.

हालांकि दोनों आरोपियों की बहन अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement