Advertisement

UPTET पेपर लीक: जेल भेजा गया छात्रों की भ्रामक तस्वीरें पोस्ट करने वाला शख्स

यूपी-टीईटी परीक्षा के पेपर लीक और कैंसिलेशन को लेकर भ्रामक तस्वीर पोस्ट करने वाले प्रिंस यादव को देवरिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. देवरिया के इस युवक ने फेसबुक अकाउंट व ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट कर भ्रामक प्रचार किया था. इन तस्वीरों में रात जाड़े में खुले आसमान के तले अभ्यर्थी जमीन पर सोते दिखाई दे रहे है. हालांकि ये तस्वीर फर्जी है.

Prince Yadav Jailed Prince Yadav Jailed
aajtak.in
  • देवरिया,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • परीक्षा के दिन लीक हुआ था UP-TET का पेपर
  • छात्रों की भ्रामक तस्वीरें पोस्ट करने वाले शख्स को जेल

यूपी-टीईटी परीक्षा के पेपर लीक और कैंसिलेशन को लेकर भ्रामक तस्वीर पोस्ट करने वाले प्रिंस यादव को देवरिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. देवरिया के इस युवक ने फेसबुक अकाउंट और ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट कर भ्रामक प्रचार किया था. इन तस्वीरों में रात जाड़े में खुले आसमान के तले अभ्यर्थी जमीन पर सोते दिखाई दे रहे है. साथ ही कैप्शन लिखा है कि कभी सोचिएगा कि जाड़े की रात ऐसी गुजारनी पड़ी और सुबह पता चले कि परीक्षा रद्द हो गई.

Advertisement

यह जब पोस्ट वायरल हुआ और पुलिस के हाथ लगा तो देवरिया पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और इस भ्रामक पोस्ट करने वाले युवक को ढूंढ निकाला. प्रिंस यादव ग्राम बगही थाना मईल को अरेस्ट कर 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर रविवार देर शाम जेल भेज दिया गया. पुलिस की जांच में पता चला कि वायरल की गई यह तस्वीर बहुत ही पुरानी है और राजस्थान की है. बता दें कि रविवार (28 नवंबर) को यूपी में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.

योगी ने दी कड़ी चेतावनी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में एक सभा के दौरान पेपर लीक करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे बख्शे नहीं जाएंगे. कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उनके घरों पर बुलडोजर चलना तय है. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को यूपी रोडवेज की बसों से नि:शुल्क आने-जाने की सुविधा का ऐलान करते हुए उन्होंने एक महीने में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

पर्चा लीक होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर पर्चा लीक होने को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है. लगातार जब बच्चे किराया इंतज़ाम कर केंद्रों पर पहुंच जाते हैं तो पता चलता है कि पर्चा लीक हुआ है. एसआईटी जांच करती है एसआईटी सही जांच कर रही है या नहीं, इसे कौन देखेगा. सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी है.

'सरकार को छात्रों की कोई फिक्र नहीं'

वायरल  किए गए भ्रामक पोस्ट के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि सरकार को छात्रों की कोई फिक्र नहीं है, भले ही यह सर्दी की रात जमीन पर खुले आसमान में ही क्यों न बिताने को मज़बूर हों. जब यह पोस्ट देवरिया पुलिस के हाथ लगा तो मईल थाना की पुलिस हरकत में आई और रविवार देर शाम प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मईल पुलिस ने इस अभियुक्त के खिलाफ 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

बता दें कि 28 नवंबर को पूरे प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आयोजित की गई थी. सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंच भी गए थे. इस बीच पता चला कि पेपर लीक हो गया है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लगातार छापेमारी करते हुए यूपी के कई जिलों से 23 अरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

Advertisement

इस पूरे मामले पर देवरिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रघुराज सिंह इंटर कॉलेज बहियारी बघेल में विशाल जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और जिसने भी यह गुनाह किया है, कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उनके घरों पर बुलडोजर चलना तय है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement