Advertisement

साल 2017 में साइबर क्राइम के ये पांच बड़े मामले रहे सुर्खियों में

साल 2017 में साइबर क्राइम के कई मामले सामने आए, लेकिन कुछ ऐसे मामले भी थे जो सुर्खियों में बने रहे. इन मामलों ने जहां देशभर को हैरान कर दिया वहीं लोगों को साइबर क्राइम के बारे में नई जानकारियां भी मिलीं. हम आपको बता रहे हैं साइबर अपराध के उन पांच बड़े मामलों के बारे में, जिन्हें जानकर पुलिस भी हैरान रह  गई थी. इस तरह की ख़बरों से आपको रू-ब-रू करने के पीछे हमारा मकसद आपको जागरूक करना है. ताकि आप सावधान और सुरक्षित रहें.

वर्ष 2017 साइबर क्राइम के मामलों में बढोत्तरी दर्ज की गई है वर्ष 2017 साइबर क्राइम के मामलों में बढोत्तरी दर्ज की गई है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

साल 2017 में साइबर क्राइम के कई मामले सामने आए, लेकिन कुछ ऐसे मामले भी थे जो सुर्खियों में बने रहे. इन मामलों ने जहां देशभर को हैरान कर दिया वहीं लोगों को साइबर क्राइम के बारे में नई जानकारियां भी मिलीं. हम आपको बता रहे हैं साइबर अपराध के उन पांच बड़े मामलों के बारे में, जिन्हें जानकर पुलिस भी हैरान रह  गई थी. इस तरह की ख़बरों से आपको रू-ब-रू करने के पीछे हमारा मकसद आपको जागरूक करना है. ताकि आप सावधान और सुरक्षित रहें.

Advertisement

37 अरब की ऑनलाइन ठगी

फरवरी 2017 में यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से सटे नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 अरब की ऑनलाइन ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया था. एसटीएफ ने सबसे पहले इस ठग रैकेट के सरगना अनुभव मित्तल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही कंपनी का बैंक अकाउंट भी एसटीएफ ने सीज करा दिया है, जिसमें पांच सौ करोड़ो की धनराशि जमा है. ये लोग नोएडा के सेक्टर 63 में अब्लेज़ इन्फ़ो सोल्यूशंस प्राईवट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी चला रहे थे. जिसने करीब सात लाख लोगों से एक पोंजी स्कीम के तहत 3700 करोड़ से ज़्यादा की रकम इनवेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन ली थी. इस कंपनी ने socialtrade.biz नाम से अपनी एक वेबसाइट बनाई थी. इस पोर्टल से जुड़ने वाले को 5750 रूपये से 57,500 रुपये तक कंपनी के अकाउंट में जमा कराने होते थे. उसके बदले पोर्टल के हर सदस्य को हर क्लिक पर 5 रुपये घर बैठे मिलते थे. इस केस में कई बैंक मैनेजर और अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement

विदेशी कुत्ते के चक्कर में ठगे गए थे सलमान

मार्च 2017 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से कुछ लोगों ने एक वेबसाइट के जरिए उन्हें माल्टा के पिल्ले बेचने के बहाने उनसे 59 हजार रुपये ठग लिए थे. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने खुर्शीद की शिकायत पर दो मार्च को एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू की थी. जानकारी के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को 13 फरवरी को एक पोर्टल के जरिए पिल्लों की बिक्री के बारे में पता चला था. विज्ञापन में एक पिल्ले की कीमत 12 हजार रुपये बताई गई थी. उन्होंने आरोपी टोनी वलास से ईमेल से संपर्क किया. उसने खुद के केरल निवासी होने का दावा किया था. उस शख्स के खाते में सलमान ने 59 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे.

PM, CM पर टिप्पणी पड़ी महंगी

मेरठ में जून 2017 के दौरान सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डाली थी, जिसमें वह पशु वध संबंधी अधिसूचना के संबंध में मोदी और योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा था. आरोपी सोनू को पुरकाजी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ में विरोध प्रदर्शन किया था. मेरठ जिले में इस तरह का यह तीसरा मामला था. सिविल लाइन इलाके में शनिवार को एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया था. शुक्रवार को खतौली गांव में भी एक अन्य व्यक्ति पर इसी तरह का एक मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

डिजिटल मनी वॉलेट से 19.6 करोड़ की रकम गायब

सितंबर 2017 में ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट कंपनी के खाते से करोड़ों की रकम गायब हो जाने का मामला सामने आया था. कंपनी के खाते से 19 करोड 60 लाख रुपये की बड़ी रकम साफ हो गई थी. यह ऑनलाइन फ्रॉड तीन महीने के दौरान हुआ था. कंपनी को इस धांधली के बारे पता लगा तो कंपनी ने तुरंत पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये पूरी रकम किसी एक या दो खाते में ट्रांसफर नहीं हुए हैं बल्कि 6000 खातों में ये पैसा गया था. 6000 खातों में पैसै ट्रांसफर होने के बाद पुलिस के लिए यह जानना बेहद जरूरी था कि ये ऑनलाइन फ्रॉड है या फिर कंपनी के सिस्टम में खराबी का नतीजा. फिलहाल पुलिस ने 100 से 120 खातों को सीज भी कर दिया है. साथ ही साथ कुरुक्षेत्र के व्यक्ति की पहचान भी हुई है, जिसके खाते में करीब 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे. पुलिस अभी तक इस मामले को सुलझाने में लगी है.

लड़कियों को सरेआम 'किस' करता था 'क्रेजी सुमित'

दिल्ली में प्रैंक वीडियो के नाम पर लड़कियों के साथ बदसलूकी करने वाला एक शातिर पुलिस की पकड़ में आया था. जिसका नाम था क्रेजी सुमित. पुलिस ने यूट्यूब पर क्रेजी सुमित के नाम से चैनल चलाने वाले दो लड़कों को हिरासत में लिया था. दोनों आरोपी सुमित और सत्यजीत BCA के छात्र हैं. डीसी प्रैंक सत्यजीत का चैनल है. जबकि सुमित का क्रेजी सुमित के नाम से चैनल और पेज है. सुमित का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आया था. उसने सीपी में लड़कीयों के साथ अश्लील हरकते की थी. यहां तक कि वह लड़कियों को किस करके भाग जाता था. एक लड़की को किस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा. पूछताछ में पता चला है कि वे लडकियां भी इनके ग्रुप की मेंबर थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement