Advertisement

येस बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर गिरफ्तार, मित्तल की मदद का आरोप

37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले में यूपी एसटीएफ की टीम ने येस बैंक के एक रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. STF के मुताबिक इस मैनेजर ने अनुभव मित्तल के पैसे को ठिकाने लगाने में मदद की थी. नोटबंदी के दौरान भी आरोपी मैनेजर मित्तल की मदद कर रहा था.

STF ने अतुल को अनुभव मित्तल की मदद करने के आरोप में पकड़ा है STF ने अतुल को अनुभव मित्तल की मदद करने के आरोप में पकड़ा है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले में यूपी एसटीएफ की टीम ने येस बैंक के एक रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. STF के मुताबिक इस मैनेजर ने अनुभव मित्तल के पैसे को ठिकाने लगाने में मदद की थी. नोटबंदी के दौरान भी आरोपी मैनेजर मित्तल की मदद कर रहा था.

गिरफ्तार किए गए मैनेजर का नाम अतुल मिश्रा है. एसटीएफ के मुताबिक येस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर अतुल ने अनुभव मित्तल के कहने पर लोगों के पैसे को उस तक पहुंचाने में मदद की थी. नोटबंदी के दौरान उसने 393 करोड़ का एक ड्राफ्ट और 40 करोड़ की रकम दूसरे बैंक तक पहुंचाई भी थी.

Advertisement

यूपी एसटीएफ के आईजी भगवान स्वरुप ने बताया कि STF को अब तक मेल के जरिये इस संबंध में हजारों शिकायतें मिल चुकी हैं. ये शिकायते उन लोगों की हैं जिन्होंने मित्तल की कंपनी में निवेश किया था. हालांकि जांच एजेंसी को अभी तक अनुभव मित्तल के खातों से केवल 524 करोड़ रुपये की ही रकम मिली है.

बताते चलें कि STF को गाज़ियाबाद में अलग अलग बैंकों में अनुभव मित्तल की कंपनी के 10 अकाउंट मिले हैं. अब जांच की जा रही है कि इन खातों से पैसा कहां और किसके अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान अनुभव मित्तल ने बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर ना सिर्फ करोड़ो रुपये को एक खाते से दूसरे खातों तक पहुंचाया, बल्कि मोटी रकम को विदेश में भी ट्रांसफर किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement