मैक्सिको के जलिस्को में पुलिस ने मानव अंगों से भरे 18 प्लास्टिक बैग बरामद किए हैं जिसके बाद सनसनी मच गई है. पुलिस ने मानव अंगों का यह बैग ग्वादलजारा शहर से बरामद किया गया है.
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक गुरुवार देर रात पुलिस को एक हाइवे ओवरपास के निकट मानव अंगों से भरे कई बैग मिले. अब जांच एजेंसी कटे हुए अंगों की जांच कर यह निर्धारित करने की कोशिश कर रही है कि यह मानव अंग कितनी लाशों के हैं.
नवंबर में, अधिकारियों ने 113 शवों और अतिरिक्त मानव अवशेषों को ग्वादलजारा के बाहर, अल साल्टो शहर में एक गुप्त कब्र से बरामद किया था. 2020 तक पूरे शहर में कुल 189 ऐसी लाशें खोजी गईं हैं.
जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल का घर है, जिसे मैक्सिको का सबसे हिंसक और शक्तिशाली समुदाय माना जाता है. हाल के वर्षों में किसी भी अन्य राज्य की तुलना में वहां गुप्त कब्रों में अधिक शव पाए गए हैं.
2006 में मैक्सिको में ड्रग वॉर शुरू होने के बाद से 80,000 से अधिक लोग लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है. इनमें से कई लोगों के शव मिल चुके हैं.