Advertisement

क्राइम न्यूज़

एकतरफा प्यार में दो बच्चों का प‍िता बना हैवान, छप्पर में से युवती पर डाला एस‍िड

aajtak.in
  • रीवा ,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/8

मध्य प्रदेश के रीवा में एकतरफा प्रेम में युवती पर एसिड अटैक हुआ है. इस घटना में युवती समेत 3 लोग झुलस गए हैं. इनमें 2 मासूम बच्चियां भी हैं. इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. (रीवा से व‍िजय व‍िश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)

  • 2/8

पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है. युवती घर पर अपनी दो भतीजियों के साथ लेटी हुई थी, उस दौरान आरोपी ने घर के छप्पर से एसिड फेंका है.

  • 3/8

रीवा में एकतरफा प्यार में दो बच्चों का पिता हैवान बना गया. पिता ने एक युवती सहित दो मासूमों पर एसिड फेंक कर उन्हें जख्मी कर दिया.
 

Advertisement
  • 4/8

मामला रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत पनासी गांव का है. जहां घर के अंदर सो रही युवती और उसके दो भतीज‍ियों के ऊपर एक तरफा प्यार में एसिड फेंक दिया गया. घटना सोमवार रात 3 बजे के आसपास की है.
 

  • 5/8

आरोपी पनासी गांव निवासी उमाशंकर मांझी दो बच्चों का पिता है. वह गांव की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. आरोपी को जब पता चला कि युवती की शादी होने वाली है तो पहले उसने शादी तुड़वाने का प्रयास किया और जब उसमें सफल नहीं हुआ तो युवती सहित उसकी दो भतीजियों के ऊपर सोते समय घर के छप्पर में चढ़ कर एसिड फेंक दिया. 

  • 6/8

घटना के बाद भाग रहे आरोपी को तकरीबन 100 मीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
  • 7/8

आरोपी ने एसिड पास के ही एक सर्राफा व्यापारी से खरीदा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पीड़ितों को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.
 

  • 8/8

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया क‍ि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रातों रात कार्रवाई की और आरोपी को धर दबोचा. इस घटना के बाद से गांव में भारी आक्रोश है. बहरहाल वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और जल्द ही जेल की सलाखों में होगा.

Advertisement
Advertisement