Advertisement

क्राइम न्यूज़

बेंगलुरुः शादी के बाद भी पत्नी से दूरी बनाकर रहता था पति, मोबाइल ऐप ने खोल दिया राज़

aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • 1/8

बेंगलुरु में एक दंपति का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने घरवालों के दबाव में शादी तो कर ली, लेकिन तीन साल बीत जाने पर भी उसका रिश्ता अपनी पत्नी के साथ नहीं बन पाया. वो पति-पत्नी ज़रूर थे, लेकिन एक ही घर में पति अजनबी बनकर रहता था. परेशान पत्नी ने पति के करीब आने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन वो कामयाब नहीं हुई. एक दिन उसने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो सारा राज़ खुल गया. (स्टोरी- लोकेंद्र सिंह)

  • 2/8

पीड़ित महिला राखी (बदला हुआ नाम) बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है. जून 2018 में उसकी शादी राजेश (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. मगर तीन साल बीत जाने पर भी राजेश पत्नी की तरफ कोई ध्यान नहीं देता था. सच तो ये है कि उन दोनों के बीच पति-पत्नी जैसे कोई संबंध नहीं थे. 31 वर्षीय राजेश एक प्राइवेट बैंक में काम करता है. राखी के साथ ये उसकी दूसरी शादी थी. 

  • 3/8

दरअसल, राजेश की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. इसके बाद से ही उसे ये लगने लगा था कि उसकी पहली पत्नी ने उसे धोखा दिया है. यही बात कहकर वो अपनी पत्नी राखी के करीब नहीं जाता था. राखी पति के इस व्यवहार से बहुत दुखी थी. क्योंकि राजेश उसे अपनी पहली पत्नी की बेवफाई की सजा दे रहा था. 
 

Advertisement
  • 4/8

राखी ने राजेश को कई बार समझाने की कोशिश की. कई बार उससे गुहार लगाई. लेकिन राजेश ने उसकी एक नहीं सुनी. वो अधिकतर अपने फोन पर बिजी रहता था. अप्रैल 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन लग गया तो राखी को लगा कि राजेश अब उसके करीब आ जाएगा. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी. बात लड़ाई झगड़े तक जा पहुंची. 

  • 5/8

राखी और राजेश के बीच झगड़े का एक ही सबब था. राजेश का हर वक्त मोबाइल फोन पर बिजी रहना. वो राखी से बात करना भी ज़रूरी नहीं समझता था. अब राखी को अपने पति पर शक होने लगा. इसी दौरान राखी को राजेश का मोबाइल फोन अनलॉक मिल गया. उसने फोन चेक किया तो उसमें कुछ ऐप दिखाई दिए. वो ऐप किसलिए थे, वो ये नहीं देख पाई.
 

  • 6/8

फिर राखी अपने पति पर नजर रखने लगी. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान वो दोनों ही घर से काम कर रहे थे, लिहाजा राखी राजेश पर कड़ी नजर रखती थी. एक दिन फिर से राखी को मौका मिला. उसके हाथ राजेश का मोबाइल फोन लग गया. उसने फौरन वो अनजान ऐप खोले. जिनमें कुछ लोगों के साथ राजेश की चैट थीं, जिसे पढ़कर राखी के होश उड़ गए. वो सब गे डेटिंग ऐप थे. 

Advertisement
  • 7/8

वो ये देखकर हैरान हो गई कि उसका पति किसी औरत से नहीं बल्कि कई लड़कों के साथ चैट करता था. जब राखी ने इस बारे में राजेश से पूछा तो वो इस बात से इनकार करने लगा. वो गे होने की बात छिपाने के लिए मनगढ़ंत कहानियां सुनाने लगा. परेशान होकर राजेश की पत्नी राखी ने पुलिस के पास जाने का फैसला किया और वो पति की शिकायत लेकर बसावनागड़ी थाने जा पहुंची. 

  • 8/8

पुलिस ने राखी की शिकायत पर एक्शन लेते हुए राजेश को थाने में तलब कर लिया. जहां राजेश और उसकी पत्नी को पुलिस काउंसलिंग देने की कोशिश कर रही है. पुलिस पूछताछ में राजेश ने अपने मोबाइल में गे ऐप्स रखने और उन पर प्रोफाइल बनाने की बात कुबूल कर ली. मगर उसने पुलिस को बताया कि उसने आजतक किसी पुरुष के साथ संबंध नहीं बनाए हैं. इस बात का खुलासा होने के बाद राखी ने राजेश से तलाक लेने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
Advertisement