बेखौफ अपराधियों ने पटना पुलिस के नाक में दम कर दिया है. पटना पुलिस एक घटना को सुलझा नहीं पाती कि अपराधी दूसरे घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं और पटना पुलिस खाली हाथ मलते रह जाती है. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लूटपाट की.
खास बात है कि जब दुकानदार ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने दुकानदार को गोलियों से भून दिया और आराम से हथियार लहराते फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बिहटा सब्जी मंडी स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलरी दुकान के मालिक मंटू कुमार अपने दुकान को बंद करके घर जाने की तैयारी में थे.
इसी बीच आधा दर्जन बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से दुकान में घुस गए और लूटपाट शुरू कर दिया. जब दुकानदार ने तिजोरी की चाबी देने से इनकार कर दिया और इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दुकानदार स्वर्ण कारोबारी मंटू कुमार को कई गोलियां मार दी.
गोली लगते ही मंटू कुमार घटनास्थल पर ही गिर गए. आनन-फानन में लोग इस घटना की सूचना बिहटा पुलिस को दिया. सूचना के बाद पहुंची बिहटा पुलिस ने घायल मंटू कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुकान कर्मी नीरज कुमार ने बताया कि हम लोग दुकान बढ़ा रहे थे, इसी बीच 6 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले पिस्टल के बट से हमें मार कर जख्मी कर दिया और दुकान में लूटपाट तोड़फोड़ करने लगे, इसी दौरान दुकान में बैठे मंटू भैया को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए.
घटना के बाद बिहटा के व्यवसायी दहशत में हैं. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पटना के सीनियर एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ अपराधी लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे, लेकिन वह लोग लूट में असफल रहे, इसी दौरान अपराधियों ने दुकान मालिक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई फिलहाल बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
इस बीच आज व्यापारियों ने ज्वेलर की हत्या के विरोध में बिहटा में आगजनी की और शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों और परिवार वालों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.