Advertisement

क्राइम न्यूज़

अंधविश्वास की हद, महिला तांत्रिक ने इलाज के नाम पर शख्स को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के भरतपुर से महिला तांत्रिक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर महिला तांत्रिक और उसके कुछ साथी प्रेत-आत्मा को भगाने और इलाज करने के नाम पर एक शख्स को पीट रहे हैं. इस दौरान मंदिर में तेज म्यूजिक भी बज रहा है. पिटाई खा रहा शख्स हाथ जोड़कर बचने का प्रयास कर रहा है. लेकिन तांत्रिक और उसके साथी उसे लगातार पीटते जा रहे हैं.  

  • 2/5

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इनके अन्य साथियों की तालाश में जुट गई है. आरोप है कि इन तांत्रिकों ने इलाज के नाम पर एक शख्स को रस्सी से बांधकर पीटा. 

  • 3/5

यह मामला भरतपुर के रुदावल थाना इलाके के गांव नगला भोला का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कुछ तांत्रिकों का गैंग सक्रिय है, जो भोले भाले लोगों को इलाज के नाम पर तो कभी नौकरी या घर में सुख शांति के नाम पर बरगलाकर पैसे ऐंठता है. 

Advertisement
  • 4/5

इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला तांत्रिक बाल खोलकर अजीबो-गरीब हरकतें कर रही है. उसका दूसरा साथ शख्स को लगातार पीट रहा है. पिटाई खा रहे शख्स के परिजन में आसपास बैठे हैं और पीछे तेज म्यूजिक की आवाज सुनाई दे रही है.  

  • 5/5

रुदावल थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि इस मामले में दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक व्यक्ति की पिटाई की थी उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इन लोगों ने तांत्रिक विद्या के आधार पर एक व्यक्ति की पिटाई की अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement