बरेली के क्योलड़िया से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पर एक प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक-युवती दोनों अलग अलग सम्प्रदाय के थे. जिस वजह से गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
(फोटो- कृष्ण गोपाल राज)
प्रेमी युगल का शव गांव में एक झोपड़ी में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लड़की उम्र 22 साल और लड़के की उम्र 25 साल बताई जा रही है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि इस प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों परिवारों को थी. 6 माह पहले लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी पीलीभीत में कर दी थी. शादी के बाद जब वो अपने मायके में आई तो फिर से अपने प्रेमी के संपर्क में आ गई दोनों ने मिलना जुलना शुरू कर दिया. लड़की के परिवार वालों ने उसे खूब समझाया लेकिन वो नहीं मानी और दोनों लगातार मिलते रहे.
बुधवार रात दोनों गांव में ही एक खाली पड़ी झोपड़ी में मिले जहां पर जहर खाकर जान दे दी. मौके से कोई पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
इस मामले में एसएसपी बरेली रोहित सिंह का कहना है इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना से पर्दा उठा लिया जाएगा. वहीं परिजन इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. होली के मौके पर अलग-अलग सम्प्रदाय के लड़का-लड़की होने की वजह से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस सतर्कता से मामले को सुलझाने में लगी है.