Advertisement

क्राइम न्यूज़

राजस्थान: महज 12 मिनट में फाइनेंस कंपनी में 17 किलो सोना और 9 लाख रुपये की लूट

प्रवीण कुमार
  • हिसार ,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 1/8

राजस्थान के चुरू में दिनदहाड़े मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में करीब 17 किलो सोने और लाखों की नगदी लूट की घटना सामने आई है. लेकिन पुलिस ने वारदात के महज तीन घंटे बाद ही शामिल चार में से दो आरोपियों को हरियाणा के उकलाना से गिरफ्तार कर लिया है. 

  • 2/8

पुलिस ने बताया कि लुटेरे कार से राजस्थान के चूरू से डकैती करके हिसार की तरफ भागे थे और राजस्थान पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी. जब हिसार पुलिस को लुटेरों के हिसार में घुसने की सूचना मिली तो पुलिस बल उनकी धरपकड़ के लिए जुट गया और उकलाना में पुलिस ने सूरेवाला चौक पर कड़ी नाकेबंदी कर दी. 

  • 3/8

पुलिस की इन नाकेबंदी को देख लुटेरों ने अपनी कार को एक फार्म हाउस की तरफ मोड़ दिया. लेकिन वहां पर रास्ता बंद होने के कारण लुटेरे भाग नहीं सके और पुलिस ने उन्हें कार सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से 17 किलो 500 ग्राम सोना और 8 लाख 92 हजार रुपये बरामद किए. इसके अलावा दो लुटेरे फरार बताए जा रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/8

इस मामले पर चुरु के पुलिस अधीक्षक नायाराण सिंह टोगस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान हरियाणा और राजस्थान पुलिस संपर्क में रही. जैसे ही सूचना मिली कि लुटेरे हिसार क्षेत्र में घुस चुके हैं तो सीआईए की तीन टीम और एसटीएफ सक्रिय हो गई. जैसे ही थाना उकलाना के वायरलेस रूम के प्रभारी सुरेश कुमार को लुटेरों के उकलाना क्षेत्र में प्रवेश की सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही हिसाब से थानाध्यक्ष रोहतास कुमार और अन्य पुलिस वाहनों को अलर्ट कर दिया. 

  • 5/8

लुटेरों की कार ने गैबीपुर पार किया और उकलाना पुलिस ने सुरेवाला चौक पर नाकेबंदी कर दी. जैसे ही लुटेरे चौक के नजदीक पंहुचे तो सामने पुलिस को देख घबरा गए और पंप के पीछ बनी एक कोठी के बरामदे में कार घुसा दी. इस तरह आनन फानन में कार को घुसते देख पुलिस की नजर उधर ठहर गई और अपराधी पकड़ में आ गए.

  • 6/8

बता दें, राजस्थान के चुरू में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. कर्मचारियों के अनुसार, चार बदमाश दोपहर बाद करीब तीन बजे शाखा में आए थे.  उन्होंने कहा था कि उन्हें गोल्ड लोन लेना है. एक बदमाश ने कर्मचारी को अपनी अंगूठी दिखाकर कहा कि उसे लोन चाहिए. इसके बाद पिस्तौल निकाल पर स्टाफ पर तान दी.  

Advertisement
  • 7/8

शटर गिराकर कर्मचारियों को पीटा और उन्हें बाथरूम में बंद कर करीब साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी व करीब साढ़े 17 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे. बदमाशों ने सिर्फ 12 मिनट में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में शामिल चार बदमाशों से एक दो को गिरफ्तार कर लिया है और दो फरार हैं. 

  • 8/8

चुरु के एसपी नारायण टोगस ने बताया कि कार से 17 किलो 500 ग्राम सोना और 8 लाख 92 हजार रुपये बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि हथियारों के दम पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. दो फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.  इन बदमाशों ने बाइक से आकर डकैती को अंजाम दिया. 
 

Advertisement
Advertisement