Advertisement

क्राइम न्यूज़

अंबाला: एलोविरा जूस की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, पेटी गिरने से खुली पोल

कमलप्रीत सभरवाल
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/5

अंबाला में पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कसा है. देर रात पुलिस ने एक्शन लेते हुए शराब की 290 पेटियां बरामद की. एलोविरा जूस की आड़ में गुजरात ड्राइपोर्ट पर शराब की अवैध तस्करी हो रही थी. यह खेल का भंड़ाफोड़ उस समय हुआ जब ट्रक में लोडिंग के वक्त एक पेटी मजदूर के हाथ से गिर गई. पेटी खुलते ही इसमें अंग्रेजी मार्का की शराब की बोतलें बरामद हुई. मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना ट्रांसपोर्ट मालिक को दी. 

(इनपुट: कमलप्रीत सभरवाल)

  • 2/5

अंबाला शहर के पंजोखरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मंढौर से निकले एक ट्रक को पुलिस ने काबू किया. जिसके बाद पुलिस ने गांव में स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर शराब भी बरामद की. अंबाला के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एलोवेरा जूस की आड़ में शराब की तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा था. लंबे समय से एलोवेरा जूस की आड़ में शराब की अवैध तस्करी की जा रही थी. रेड के बाद लगभग 290 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं और ये जांच की जा रही है कि शराब किस फैक्ट्री से आई हैं. 

  • 3/5

पुलिस का कहना है कि लगभग 10-11 ट्रकों को लोड करके बिहार और गुजरात भेजा जा चुका है. इन ट्रक में एलोविरा से जुड़ा सामान भेजा गया था.  लेकिन शुक्रवार जो सामान ट्रक में लोड किया गया, उसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए. 

Advertisement
  • 4/5

ट्रक मालिक का कहना है कि अगर मजदूर के हाथ से पेटी ना फिसलती तो इसके बार में पता नहीं लग पाता. जब मजदूर ने पेटी उठाई तो इसके अंदर से शराब की बदबू आ रही थी. पेटी खोलने पर इसके अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई.

  • 5/5

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बिहार और गुजरात में शराब की सप्लाई पूरी तरह से बैन है. ऐसे में इन शहरों में अगर कोई शराब लेकर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है. एक बोतल पकड़े जाने पर कम से कम 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता है. पुलिस शराब की पेटियों की जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement