छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने तस्करों के पास से 50 लाख रुपये के 440 नग हीरे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर स्कूटी से इन हीरों के नगों को फिंगेश्वर के रास्ते रायपुर जा रहे थे.
जब रास्ते में पुलिस ने इन तस्करों को रोका ये डर गए और उल्टे भागने की कोशिश करने लगे. जब इनकी तलाशी ली गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. एक साथ 440 नग हीरे पूरे छत्तीसगढ़ में पहले कभी बरामद नहीं हुए थे.
बता दें कि इससे पहले गरियाबंद जिला पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में 7 अलग-अलग जगहों से 672 नग हीरे तस्करों से जब्त किये थे. इसे मिलाकर अब तक डेढ़ करोड़ मूल्य का 1100 नग हीरे पकड़े जा चुके हैं. जिले के मैनपुर इलाके में पायलीखंड नाम की हीरे की खदान हैं, जहां से आए दिन अवैध खनन होता है.
बताया जा रहा है कि अवैध खनन करने वालों से कम कीमत पर हीरा खरीदा जाता है. फिर बड़े शहरों में बेचा जाता है. लेकिन इस बार जितनी बड़ी मात्रा में हीरा बरामद हुआ है. उसे देखकर कुछ बड़े लोगों की सांठगांठ होने की संभावना होने की आंशका जताई जा रही है.
पुलिस ने दो तस्करों के गिरफ्तार किया है अब इनके मोबाइल कॉल के डिटेलस निकाले जा रहे हैं. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हीरा खदान क्षेत्र में किन लोगों से ये तस्कर हीरा खरीदते थे और रायपुर में किसे बेचने जा रहे थे.