Advertisement

क्राइम न्यूज़

राजस्थान: बाप कर रहा था रेप की कोशिश, बेटी ने लाठी से वार कर मार डाला

अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 1/5

राजस्थान के जोधपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक बेटी ने अपने शराबी पिता को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

(Photo for representation)

  • 2/5

यह मामला जोधपुर के डांगियावास थाना इलाके के बिरामी गांव का बताया जा रहा है. लड़की का आरोप है कि शराबी पिता उसे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था. पिता शराब पीकर अपनी बेटी को अक्सर परेशान करता रहा था. सोमवार रात को जब पिता ने सारी हदें पार करने की कोशिश की तो बेटी को अपने बचाव में पास में पड़ा लट्‌ठ पिता के सिर पर दे मारा.  जिसके बाद वो जमीन पर गिर गया और खून बहने लगा. 

 

  • 3/5

इसके बाद बेटी वापस अपनी मां के पास जाकर सो गई सुबह उठे तो पिता की मौत हो चुकी थी घटना से बेटी डर गई फिर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पिता के शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. 

 (Picture for representation)

Advertisement
  • 4/5

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 40 साल था और वो नशे का आदि था. पिछले दिनों गुजरात से अपने गांव आया था. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वो झगड़ालू किस्म का शख्स था और पत्नी के साथ उसका विवाद होता रहता था. वो अपनी बेटी के साथ ऐसी गलत हरकत पहले भी कर चुका था. लेकिन परिवार के लोगों ने इसे कभी बाहर नहीं आने दिया. इसके अलावा वो अपनी पत्नी को जलाने का प्रयास भी कर चुका है. 

  • 5/5

रविवार-सोमवार की मध्य रात उसने हद पार कर बेटी के कपड़े फाड़े तो जान से हाथ धोना पड़ा. जिस रात यह घटना हुई उस वक्त मृतक की बेटी के अलावा मां ही घर पर थी.  दो नाबालिग बेटे पड़ोस में रहने वाली दादी के यहां पर थे.  मां और बेटी दूसरे में कमरे में सो रहे थे.  रात को वह लौटा अपनी बेटी को पानी पिलाने की बात कह कर दुराचार का प्रयास किया था. बेटी ने अपने आपको बचाने के प्रयास में उसकी हत्या कर दी. 

(Image for representation: PTI)

Advertisement
Advertisement