Advertisement

क्राइम न्यूज़

Dholpur: जलती चिता से उतारी महिला की लाश, ससुरालवालों की तलाश में जुटी पुलिस

उमेश मिश्रा
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने जलती हुई चिता से महिला की लाश को उतार लिया. मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. उनका आरोप था कि दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी गई. किसी को सूचना दिये बिना ही महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. वहीं घटना के बाद से आरोपी ससुरालवाले फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. 


(इनपुट- उमेश मिश्रा)

  • 2/5

धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोट में एक वर्ष पूर्व भूरी देवी का विवाह शिवराम के साथ हुआ था. बताया गया है कि भूरी की बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी मौत की खबर ससुरालवालों ने मायके वालों को नहीं दी. बताया गया है कि मायके वाले गुपचुप तरीके से भूरी के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे. ग्रामीणों से भूरी के मायके वालों को घटना की जानकारी हुई. उधर मायके वालों की सूचना के बाद गांव में पुलिस पहुंच गई. 

  • 3/5

पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुरालवालों ने भूरी के शव को चिता पर रखकर आग लगाकर फरार हो चुके थे. मौके पर आई पुलिस टीम ने आग बुझाने के बाद भूरी की लाश को चिता से उतार लिया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement
  • 4/5

वहीं मायके वालों का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व उसका विवाह किया था. इसके बाद से ही भूरी को दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जा रहा था. दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, इसलिए ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी. 

  • 5/5

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्या के कारणों की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर हो सकेगी. फिलहाल पुलिस फरार ससुरालीजनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement