Advertisement

क्राइम न्यूज़

जालंधर: गरीब दिव्यांग मां-बेटे का कत्ल, मां का शव घर में और बेटे का खेत में मिला

परमजीत रंगपुरी
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
मां-बेटे की हत्या (फोटो आजतक)
  • 1/5

पंजाब के जालंधर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. लोहिया खास के एक गांव अलीवाल में दिव्यांग मां-बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला बोल नहीं सकती थी, वहीं युवक चल नहीं सकता था. युवक का शव घर से कुछ दूरी पर खेत से बरामद हुआ जबकि महिला की लाश घर में ही पड़ी हुई थी. 


(इनपुट- परमजीत रंगपुरी)
(फोटो आजतक)

मां-बेटे की हत्या (फोटो आजतक)
  • 2/5

इस दोहरे हत्याकंड से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे लूट की संभावना जताई जा रही है. ऐसा लग रहा है कि इसके पीछे किसी जानकार का ही हाथ है.

  • 3/5

मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौके से कोई हथियार नहीं मिला है. हत्या के पीछे चोरी की वजह भी हो सकती है. अभी तक किसी रंजिश की वजह सामने नहीं आई है.  

Advertisement
  • 4/5

गांव वालों ने बताया कि मृतक मंगत राम गांव के ही एक व्यक्ति की बकरियां चराने का काम करता था, जबकि मां करतारी गांव के पास के इलाके से मांग कर गुजारा करती थी. वह मंगलवार को भी लोहड़ी मांग कर आई थी. लुटेरों ने कुछ पैसों के लालच में आकर मां-बेटे का कत्ल कर दिया.

  • 5/5

पुलिस का कहना है कि इस दोहरे हत्याकांड की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा. 

Advertisement
Advertisement