Advertisement

क्राइम न्यूज़

नशे में आरोपी ने खा ल‍िया पुल‍िसवाले का कान, बोला-भूत के कहने पर खाया कच्चा मांस

aajtak.in
  • स‍िंगरौली ,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/8

एमपी के आद‍िवासी बहुल इलाके में झगड़ा न‍िपटाने गई पुल‍िस खुद ही अजीब वारदात का श‍िकार हो गई. नशे में लेटे एक आरोपी के पास जैसे ही एक अस‍िस्टेंट सब इंस्पेक्टर पहुंचा तो उसने कान ही खा ल‍िया और फ‍िर कुंए में कूद गया. उसे कुएं से न‍िकालकर हॉस्प‍िटल पहुंचाया तो वह बोला क‍ि भूत के कहने पर कच्चा मांस खाने के लिए मैंने एएसआई का कान खाया था. 
(स‍िंगरौली से हरि ओम सिंह की र‍िपोर्ट)

  • 2/8

एमपी में सिंगरौली जिले के आदिवासी बहुल इलाके सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनगुड़ी चौकी में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ आदिवासी ग्रामीण शराब के नशे में आपस में झगड़ा कर रहे हैं. 

  • 3/8

सूचना मिलते ही एएसआई इंद्राज मिश्रा अपने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. मौके पर पुल‍िस ने जाकर देखा तो आदिवासी झगड़ा कर रहे थे. कई लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

Advertisement
  • 4/8

इसी दौरान आरोपी देवधर्म सिंह गौड़ शराब के नशे में सड़क में लेटा हुआ था. 
 

  • 5/8

एसआई जैसे उसके पास पहुंचे आरोपी ने दांत से एएसआई इंद्राज मिश्रा कान काट ल‍िया और कुंए में कूद गया.
 

  • 6/8

पुलिसवालों  ने जिम्मेदारी का परिचय देते हुए आरोपी को कुएं से बाहर निकाला और सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

Advertisement
  • 7/8

आरोपी की स्थिति गंभीर होने कारण एएसआई को रीवा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

  • 8/8

वहीं, आरोपी ने बताया कि भूत के कहने पर कच्चा मांस खाने के लिए मैंने एएसआई कान खाया था.

Advertisement
Advertisement