वाइल्ड लाइफ टीम की तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद कई लोगों को अपना शिकार बनाने वाले बंदर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है. इस बंदर ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया था. बताया जा रहा है कि इस बंदर का आंतक इतना ज्यादा था कि लोग इसके कारनामों से तंग आ चुके थे. यही नहीं, यह बंदर 6 महीने के बच्चे को उठाकर पेड़ पर भाग गया था. (इनपुट-फिरोज़ खान)
इस बंदर के आतंक से ग्रामीणों में काफी दहशत थी. वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम की मदद से ग्रामीणों को बंदर के आतंक से निजात मिली है. बता दें, फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बीते एक महीने से आधा दर्जन बंदर आतंक मचाए हुए थे. इन बंदरों में एक बंदर काफी खूंखार भी हो चुका था. उस बंदर ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया था.
राम नगर सहित आसपास के गांव में भी बंदरों का आतंक मचा हुआ था. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने बंदर को पकड़ने की पहल की लेकिन नाकाम रहने पर आगरा की वाइल्ड लाइफ की एसओएस टीम को बुलाया गया. वाइल्ड लाइफ की टीम ने 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद बंदर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. बंदर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
बंदर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बंदरों का आतंक है. इनमें से एक बंदर खूंखार हो चुका था और उसने कई ग्रामीणों को काटा था. इतना ही नहीं वह एक बच्चे को भी उठाकर पेड़ पर ले गया था. हालांकि ग्रामीणों को कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को सकुशल बचा लिया गया था. बंदर के आतंक की जानकारी वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने बंदर को पकड़ लिया है. हम लोग बहुत खुश हैं.
वहीं, बंदर को पकड़ने वाली वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम के सदस्य कर्मवीर सिंह ने बताया कि हमें फर्रुखाबाद वन विभाग से सूचना मिली थी कि गांव में एक बंदर काफी खतरनाक हो गया है और उसने कई लोगों को काट लिया है. इस सूचना पर वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम के तीन सदस्य यहां आए और 3 दिन की मेहनत के बाद उस बंदर को पकड़ लिया है.