Advertisement

क्राइम न्यूज़

UP: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, बेटे के जन्मदिन पर मंदिर जा रहा था परिवार

सुजीत कुमार शर्मा
  • बलरामपुर ,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार में सवार एक परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और गड्ढे में जा गिरी. पानी में डूबने से कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई. 

  • 2/6

परिवार के सभी लोग बेटे के जन्मदिन के मौके पर देवी पाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. यह सभी लोग ग्राम मनियाए मन्हना थाना तरबगंज जनपद गोंडा के रहने वाले हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. 

 

 

  • 3/6

यह भीषण सड़क हादसा महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के शिवानगर गांव के पास सुबह 9 बजे हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि तुलसीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में कार सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement
  • 4/6

यह हादसा शुक्रवार सुबह 9 बजे हुआ और कार में छह लोग सवार थे. मृतकों की पहचान उसी गांव के इन्द्रसेन सिंह ने की है. मृतकों में शत्रुघ्न सिंह 52 वर्ष, कृष्ण कुमार सिंह 45 वर्ष, स्नेह लता 44 वर्ष, तनु 15 वर्ष, मिली 14 वर्ष तथा उत्कर्ष 12 वर्ष शामिल हैं. सभी ग्राम मनियाए मन्हना थाना तरबगंज जनपद गोंडा के निवासी थे.

 

 

 

  • 5/6

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में दुखद घटना हुई है. जानकारी के अनुसार गोंडा के तरबगंज के रहने वाला परिवार स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार था.  एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के कारण यह हादसा हुआ. कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूब गई. 

  • 6/6

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इनमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं.  एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया. परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया और बाइक सवार शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement