Advertisement

क्राइम न्यूज़

हरियाणा: होली मेले में हवाई फायरिंग का विरोध किया तो युवक की गोली मारकर हत्या

सचिन गौड़
  • पलवल ,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/5

होली के मौके पर आयोजित मेले में फायरिंग का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. हरियाणा के पलवल में एक युवक को गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के भाई ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

(फाइल-  फोटो)

  • 2/5

पलवल जिले के गांव जनौली में हर साल की तरह इस बार भी होली के मौके पर मेले का आयोजन किया गया था. लेकिन गांव के ही कुछ युवकों ने रंग में भंग डालने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद एक युवक को इसका विरोध किया तो चारों आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. 

(फोटो- सचिन गौड़)

  • 3/5

बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग कर रहे बदमाशों को 22 साल के मृतक प्रवीण नामक युवक और कुछ ग्रामीणों ने इन बदमाशों को समझाने का प्रयास किया. इस पर लेकर मृतक और बदमाशों के बीच कुछ कहासुनी हो गई.  ग्रामीणों ने बीच - बचाव करते हुए मामले को शांत करा दिया. 

Advertisement
  • 4/5

लेकिन बेखौफ बदमाश रंजिश रखते हुए प्रवीण के घर जा पहुंचे और जब उन्हें वहां प्रवीण नहीं मिला तो उन्होंने उसके पिता को धमकी दी और कहा कि आज वो लोग उसके बेटे को गोली मारेंगे और उसके बाद वह प्रवीण को गांव में ढूंढ़ने लगे और मेले से घर जाते समय जैसे प्रवीण उन्हें रास्ते में दिखाई दिया तो उन्होंने उसे गोली मार दी.

  • 5/5

मृतक के चाचा जवाहर सिंह ने बताया कि गोली प्रवीण के कंधे में लगी थी.  जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. गोली मारकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घायल अवस्था में प्रवीण को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement